Breaking News

श्याम तेरे ही भरोसे

श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है,
बेसहारो का सहारा,
तेरा दरबार,
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।

तेरी है शान निराली,
खाली ना जाए सवाली,
जब भी है माँगा तुमसे,
भर दी है झोली खाली,
जो ना होता कभी खाली,
ये वो भण्डार है,
बेसहारो का सहारा,
तेरा दरबार,
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।

तू मालिक दो जहाँ का,
धरती और आसमां का,
के सारा जग है दीवाना,
तेरी एक आस्था का,
अब तो तेरे ही हवाले,
मेरा घरबार है,
बेसहारो का सहारा,
तेरा दरबार,
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।

दर बदर ठोकर खाकर,
आया दरबार तेरे,
कहीं ना जाऊँगा मैं,
ए पालनहार मेरे,
तू ही दुनियाँ बाबा मेरी,
तू ही संसार है,
बेसहारो का सहारा,
तेरा दरबार,
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है………..

Translate in English


Shyaam is your only trust,
my family,
the support of the destitute,
your court,
Shyam is your trust,
my family.

Your pride is unique,
Do not go empty,
Whenever you are asked,
The bag is filled empty,
What never happens is empty,
This is that store ,
The support of the destitute,
your court,
Shyaam is your trust,
my family.

You are the master of where,
Earth and the sky,
The whole world is crazy,
Your one faith,
Now it is your hand,
My home is,
The support of the destitute,
your court,
Shyaam is your trust,
my family.

After stumbling from bad to side,
You are the court,
I will not go anywhere,
A caregiver,
You are the world Baba my,
You are the world,
The support of the destitute,
your court,
shyam, your trust,
my family is…………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....