Breaking News

श्याम तेरी गईया दुःख पा रही


गईया दुखियारी कहे,
बात ये रोते रोते,
श्याम तेरी गईया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय जय गौ माँ जय जय गौ माँ……

सबकुछ बदला बदला जमाना,
बदला है हाल हमारा….-2
इंसान बदला नियत बदली,
बदला आज नज़ारा,
दुःख सह के मैं हारी,
मैं हूँ अबला बेचारी,
मेरी आँखों में है पानी,
मेरी करुण कहानी,
कटने को जाते,
मेरे बछड़े ये छोटे छोटे,
श्याम तेरी गईया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय जय गौ माँ जय जय गौ माँ….

माँस बेचकर मेरा देखो,
पैसे खूब कमाते….-2
पाँव बांधकर मेरे चारो,
उल्टा ये लटकाते,
सारी रस्सी में भुना के,
छुरी मुझपे चला के,
मेरी चमड़ी को जला के,
खून मेरा बहाके,
चमड़ी उधेड़े मेरी,
इंसान हैवान होके,
श्याम तेरी गईया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय जय गौ माँ जय जय गौ माँ……

आज कहाँ है मुरली वाला,
वो गोकुल का ग्वाला….-2
गईया तुम्हारी तुमको बुलाती,
आजा अब नंदलाला,
आजा हारे के सहारे,
गईया तुमको पुकारे,
बंसी फिर से बजा दे,
अपनी गायो को बचाले,
विनती सुनाए तुझे,
गईया ये रोते रोते,
श्याम तेरी गईया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय जय गौ माँ जय जय गौ माँ….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....