Breaking News

श्यामा आन बसों वृन्दावन में


श्यामा आन बसों वृन्दावन में,
मेरी उमर बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसों………….

श्यामा रस्ते में बाग़ लगा जाना,
फूल बिनुंगी तेरी माला के लिए,
तेरी बाँट निहारूं कुंजन में,
मेरी उमर बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसों………….

श्यामा रस्ते में कुंवा खुदवा जाना,
मैं तो नीर भरूंगी तेरे लिए,
मैं तुझे नहलाऊंगी मल मल के,
मेरी उमर बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसों………….

श्याम मुरली मधुर सुना जाना,
मोहे आके दरश दिखा जाना,
तेरी सूरत बसी है अँखियाँ में,
मेरी उमर बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसों………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....