Breaking News

स्मोक्ड कॉर्न (भुट्टा)बरसात भुट्टे व माइक्रोसॉफ्ट

हाल ही में एक मित्र अमेरिका से आए थे। वह बीस साल से वहां हैं, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में बड़े इंजीनियर हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा मक्का अमेरिका में उगाया जाता है। वहां इससे ईंधन भी बनता है और इसके तरह-तरह के व्यंजन बनते हैं।

मक्के का गुणगान सुनकर मैंने उनसे कहा, चलिए भुट्टा खाने चलते हैं। उन्होंने पूछा, भुट्टा क्या होता है? मैंने कहा, भुट्टा यानी मक्के का सलोना रूप, जिसे आप ‘कोर्न’ कहते हैं। जब तक आपने भुट्टा नहीं खाया, तब तक आपने मक्के के असली स्वाद को जाना ही नहीं। खेतों से निकली ताजी फसल, जिसमें दाने अपने स्रोत से अलग नहीं किए जाते।

वह थोड़े संदेहग्रस्त हुए । उनके मन में शायद हुआ हो कि बिना कांटे चम्मच के हाथ से खाना, प्रदूषण और संक्रमण को न्योता देना तो नहीं है? उन्होंने पूछा, यह किस होटल में मिलता है? मैंने कहा, भुट्टे होटल में नहीं, उसके बाहर मिलते हैं और वहीं खड़े होकर खाने का मजा है।

कुछ दोस्तों के साथ हम जब भुट्टे की रेड़ी के पास पहुंचे, तो बारिश शुरू हो गई थी। छाते खुल गए। छातों का आनंद भी तभी आता है, जब लोग ज्यादा और छाते कम हों। एक छाते में दो लोग, बारिश से बचते हुए, बारिश में भीगते हुए, आधे सूखे और आधे गीले।

खैर, सड़क किनारे खड़े हो, ठंडी हवा के झोंकों और हल्की सी सिहरन के बीच सामने दहकते हुए कोयलों की आग बेहद सुखद लग रही थी। हमारे अमेरिकी दोस्त सब कुछ भूलकर उस जादुई पल में मौजूद हो गए। चलती सड़क पर गुजरते वाहनों का शोर भी संगीत मालूम होने लगा।

रेड़ी पर कोयले के छोटे-छोटे काले टुकड़े लाल अंगारों में बदलने लगे। उनके बीच भुट्टे को सिंकते हुए देखना, मक्के के हल्के पीले दानों को भुनकर काले होते देखना, जलने की सोंधी गंध हवा में फैलने लगी थी। फिर भुट्टे पर लाल मिर्च और काला या सेंधा नमक लगाकर, ऊपर से नींबू निचोड़कर रेड़ीवाले ने हाथ में दे दिया। कोयले की राख और धुआं भी उन दानों में लिपटा आ गया होगा।

भुट्टे में ऐसी क्या खास बात है, जो मक्के के दानों में नहीं ? भुट्टे में दाने जड़ों से जुड़े होते हैं । उनको अलग करते ही वे बेघर हो जाते हैं । इसीलिए प्राकृतिक स्वाद दोबारा नहीं मिलता । इसे फाइव स्टार की भाषा में ‘स्मोक्ड कोर्न’ कहें, तो इसका दर्जा बढ़ जाएगा।

मैंने सोचा, भुट्टे में ऐसी क्या खास बात है, जो मक्के के दानों में नहीं होती? वास्तव में, भुट्टे में दाने अपनी जड़ों से जुड़े हुए होते हैं, जैसे मां की कोख दुबके हों। दानों को अलग करते ही वे बेघर हो जाते हैं। शायद इसीलिए धरती मां का प्राकृतिक स्वाद अलग किए गए मक्के के दानों से दोबारा नहीं मिलता। फिर उनमें चाहे कितने ही मसाले डालो, उसका कुदरती स्वाद तो मर ही गया। इसलिए आप भी दुआ मांगिए कि भुट्टा कभी फाइव स्टार न बने। वह तो अपने आप में एक स्टार है।

भुट्टे में कितना प्रोटीन होता है?
स्वाद ही नहीं सेहत के लिहाज से भी भुट्टा पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है। 100 ग्राम उबले कॉर्न में 96 कैलोरी, 73% पानी, 3.4 प्रोटीन, 21 ग्राम कार्ब, 4.5 ग्राम शुगर, 2.4 फाइबर और 1.6 फैट होता है।

भुट्टे के बाल से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
यूटीआई को ठीक करने के लिए भुट्टे के बाल एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट के रूप में काम करता है. यह पेशाब की जलन को रोकता है. भुट्टे के बाल की चाय पीने से मूत्राशय और मूत्र मार्ग की सूजन ठीक होती है. इसके सेवन से पेशाब आता है और मूत्र मार्ग में बैक्टीरिया बनने का जोखिम कम होता है

ज्यादा मकई खाने से क्या होता है?
1- मकई का अधिक मात्रा में सेवन करने से पेट दर्द, पेट फूलना और कब्ज जैसी समस्या समस्या हो सकती है।
2- मकई में ग्लूटेन पाया जाता है, जो कई लोगों में स्किन एलर्जी (Skin Allergy) का कारण भी बन सकता है।
3- मकई का अधिक मात्रा में सेवन करने से दस्त (Diarrhea) की शिकायत हो सकती है।

मकई किसे नहीं खाना चाहिए?
मकई जोखिम
मक्का आलू और मटर की तरह एक स्टार्चयुक्त सब्जी है। इसका मतलब है कि इसमें चीनी और कार्बोहाइड्रेट हैं जो आपके रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ा सकते हैं। यदि आप इसे ज़्यादा नहीं करते हैं तो यह अभी भी आपके आहार का एक स्वस्थ हिस्सा हो सकता है। यदि आपको मधुमेह है , तो आपको मकई से परहेज करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन अपने हिस्से के आकार पर ध्यान दें।

Check Also

pakshi-budiyaa

बेजुबान रिश्ता

आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।