Breaking News

सोरी राधा जी आज थोड़ा लेट हो गया


पहले तो मैया ने ही मारी झिड़की,
बंद किया दरवाजा सारी खिड़की,
मैं हुआ परेशान, कैसे मिलूं मेरी जान,
रे दिल चिंता में खो गया,
सोरी राधा जी, सॉरी राधा जी,
आज थोड़ा लेट हो गया…..

राधे तेरी जिद बिना नींद नहीं आती,
मुरली भी तेरे बिन चैन नहीं पाती,
दिया तुझको दिल अब रहना मुश्किल,
रे तेरा रूप मन मोह गया,
सोरी राधा जी, सॉरी राधा जी,
आज थोड़ा लेट हो गया…..

जाने कैसा जादू तूने कर दिया मोपे,
दिल मेरा डोल डोल जाता है तोपे,
चाहे दिन हो या रैन नहीं मिले बिन चैन,
देख सपना मैं सो गया,
सोरी राधा जी, सॉरी राधा जी,
आज थोड़ा लेट हो गया……

जब जब श्याम तोसे मिल नहीं पाए,
दिल का कमल राधे खिल नहीं पाए,
तुझे सब एहसास चाहूँ रहूं तेरे पास,
यही सपने संजो गया,
सोरी राधा जी, सॉरी राधा जी,
आज थोड़ा लेट हो गया…….

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....