Breaking News

पैसा अच्छे कार्यों पर खर्च करे

दो दो करोड़ से ज्यादा खर्च करके सिर्फ टाइटैनिक का मलबा देखने और फोटोग्राफी करने के मंतव से अपनी जान गवा बैठे 5 अरबपति, आखरी समय उनका समय कैसा पीड़ा वाला रहा होगा कोई सोच भी नही सकता।

और अब “टाइटन गेट” पनडुब्बी में सवार सभी अरबपति आज मृत घोषित कर दिए गए।

उनके पास चाहे कितना ही पैसा था पर आखिरी समय में केवल “जीवित रहने” और धरती पर वापस आने के लिए प्रार्थना कर रहे होंगे।

जीवन अपने आप में कितना अनमोल है, इसे महत्व दें, इसके लिए आभारी रहें, अपनी ऊर्जा एवं धन को सकारात्मक कार्यों में खर्च करें।

जब आपके पास बहुत ज्यादा पैसा हो तो उलटी सीधी हरकतों के बजाय अपने जीवन का अधिकतम लाभ उठायें गरीबों एवं जरूरतमन्दों की मदद करें..

Ocean Gate कंपनी पहले ही एफिडेविट ले चुकी थी के अगर इस 8 घंटे के हैरतंगेज टूर में जान चली जाती है तो उसका कोई क्लेम नही होगा।

सोचकर ही रोंगटे खड़े होते है के यह कैसा हैरतंगेज काम था जो लगभग एक सदी पहले डूब चुके टाइटैनिक जहाज का मलबा मात्र देखने का प्रोग्राम था। सोचकर देखो उस जगह पर हजार से ज्यादा लोगों की आत्मा भटक रही होगी और यह लोग अब उन्हीं आत्माओं के पास चले गए। अपना पैसा और सरमाया अच्छे कार्यों पर खर्च करे।

English Version

By spending over two billion rupees just to witness and photograph the wreckage of the Titanic, five billionaires unknowingly put their lives at risk. One can only imagine the agony they must have experienced in their final moments. Now, all the billionaires on board the “Titan Gate” luxury submarine have been declared dead. Despite their immense wealth, in the end, they could only pray for survival and a return to Earth. Life itself is priceless, so cherish it, be grateful, and invest your energy and resources in positive endeavors. When you have an abundance of money, instead of engaging in frivolous activities, strive to maximize the benefits of your life and help the poor and needy. The Ocean Gate Company had already taken an affidavit stating that no claims would be entertained if any mishap occurred during this 8-hour adventure tour. It’s truly astonishing to think that this hair-raising expedition, which was merely a program to view the remnants of the Titanic that sank almost a century ago, turned out to be so ill-fated. Pondering upon it gives one goosebumps, knowing that over a thousand souls are still lingering in that place, while these people have now joined those very souls. Invest your money and wealth in good deeds.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..