Breaking News

दो मित्रों की कहानी

एक बार दो मित्र साथ-साथ एक रेगिस्तान में चले जा रहे थे। रास्ते में दोनों में कुछ कहासुनी हो गई। बहसबाजी में बात इतनी बढ़ गई की उनमे से एक मित्र ने दूसरे के गाल पर जोर से तमाचा मार दिया।

जिस मित्र को तमाचा पड़ा उसे दुःख तो बहुत हुआ किंतु उसने कुछ नहीं कहा वो बस झुका और उसने वहां पड़े बालू पर लिख दिया…

‘आज मेरे सबसे निकटतम मित्र ने मुझे तमाचा मारा’

दोनों मित्र आगे चलते रहे और उन्हें एक छोटा सा पानी का तालाब दिखा और उन दोनों ने पानी में उतर कर नहाने का निर्णय कर लिया। जिस मित्र को तमाचा पड़ा था वह दलदल में फंस गया और डूबने लगा किंतु दूसरे मित्र ने उसे बचा लिया। जब वह बच गया तो बाहर आकर उसने एक पत्थर पर लिखा…

‘आज मेरे निकटतम मित्र ने मेरी जान बचाई’

जिस मित्र ने उसे तमाचा मारा था और फिर उसकी जान बचाई थी वह काफी सोच में पड़ा रहा और जब उससे रहा न गया तो उसने पूछा

‘जब मैंने तुम्हे मारा था तो तुमने बालू में लिखा और जब मैंने तुम्हारी जान बचाई तो तुमने पत्थर पर लिखा.ऐसा क्यों?’

इस पर दूसरे मित्र ने उत्तर दिया, ‘जब कोई हमारा दिल दुखाए तो हमें उस अनुभव के बारे में लिख लेना चाहिए क्योंकि उस चीज को भुला देना ही अच्छा है।

क्षमा रुपी वायु शीघ्र ही उसे मिटा देगी किंतु जब कोई हमारे साथ कुछ अच्छा करे हम पर उपकार करे तो हमे उस अनुभव को पत्थर पर लिख देना चाहिए जिससे कि कोई भी जल्दी उसको मिटा न सके’।

   
In English

Once two friends were going together in a desert. On the way, there was some talk of both of them on the way. In the debate, the matter got so sharp that one of them hit the other cheek with a loud gimmick.

The friend who suffered a lot was sad, but he did not say anything, he just bowed and he wrote down on the sand there …

‘Today my closest friend hit me with a tampered’

Both friends kept going forward and they showed a small water tank and they decided to take bath in the water and take a bath. The friend who had a tama caught in the swamp and started drowning but the other friend saved him. When he escaped, he came out and wrote on a stone …

‘Today my closest friend saved my life’

The friend who killed him and then saved his life was lying in a lot of thinking and when he did not stay then he asked

‘When I killed you then you wrote in the sand and when I saved your life, you wrote on the stone. Why is that?’

Another friend replied, “When someone hurts us, we should write about that experience because it is good to forget about that thing.

The forgiving wind will soon erase it, but when someone pleases us with something good with us, then we should write that experience on the stone so that no one can erase it quickly. “

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....