Breaking News

सुनरी यशोदा मैया तेरा लाला कन्हैया


सुनरी यशोदा मैया तेरा काला कन्हैया,
मटकीया फोड़ गया दूध दही रोड़ गया,

बाज आता नहीं,शर्म आता नहीं,
कोई आके इसे समझाता नहीं,
तेरा ये लाल मैया करे बेहाल मैया,,
मटकी फोड़ गया दूध दही रोड़ गया,
सुनरी यशोदा……..

बड़ा नटखट है वो आता पनघट पे वो,
चीर चुराता है वो तंग करता है वो,
टेडी है चाल मैया टेडा है हाल मैया,
मटकी फोड़ गया दूध दही रोड़ गया,
सुनरी यशोदा……..

ग्वाले भूलता है वो और रुलाता है वो,
पीछे बागे पकड़ में ना आता है वो,
गुन्गराले बाल मैया तेरा है लाल मैया,
मटकी फोड़ गया दूध दही रोड़ गया,
सुनरी यशोदा……..

मैं तो हारी मैया सो सो वारी मैया,
तेरा बाज ना आता मुरारी मैया,
कहू का हाल मैया तेरा ये लाल मैया,
मटकी फोड़ गया दूध दही रोड़ गया,
सुनरी यशोदा……..

माखन खाता है वो और लुटता है वो,
जड़ के शिके ते मटकी गिरता है वो,
मटकनी चाल मैया नैना विशाल मैया,
मटकी फोड़ गया दूध दही रोड़ गया,
सुनरी यशोदा…….

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....