Breaking News

पूरा थाना हुआ सस्पेंड

जब एक किसान गंदे कपड़े पहन थाने में पहुंचा…थाने में कुछ ऐसा हुआ कि पूरा_थाना_हुआ_सस्पेंड…
_______ सन 1979 की बात है। शाम 6 बजे एक किसान इटावा ज़िला के ऊसराहार थाने में मैला कुचैला कुर्ता धोती पहने पहुँचा और अपने बैल की चोरी की रपट लिखाने की बात की।
छोटे दरोग़ा ने पुलिसिया अंदाज में 4 आड़े-टेढ़े सवाल पूछे और बिना रपट लिखे किसान को चलता किया। जब वो किसान थाने से जाने लगा तो एक सिपाही पीछे से आया और बोला “बाबा थोड़ा खर्चा-पानी दे तो रपट लिख जाएगी।”
अंत में उस समय 35 रूपये की रिश्वत लेकर रपट लिखना तय हुआ।
रपट लिख कर मुंशी ने किसान से पूछा “बाबा हस्ताक्षर करोगे कि अंगूठा लगाओगे?”
किसान ने हस्ताक्षर करने को कहा तो मुंशी ने दफ़्ती आगे बढ़ा दी जिस पर प्राथमिकी का ड्राफ़्ट लिखा था। किसान ने पेन के साथ अंगूठे वाला पैड उठाया तो मुंशी सोच में पड़ गया।
हस्ताक्षर करेगा तो अंगूठा लगाने की स्याही का पैड क्यों उठा रहा है?
किसान ने हस्ताक्षर में नाम लिखा #चौधरी_चरण_सिंह और मैले कुर्ते की जेब से मुहर निकाल के कागज पर ठोंक दी, जिस पर लिखा था “प्रधानमंत्री, भारत सरकार “ये देखकर सारे थाने में हड़कंप मच गया।
असल में ये मैले कुर्ते वाले बाबा किसान नेता और भारत के उस समय के #प्रधानमंत्री_चौधरी_चरण_सिंह थे।
जो थाने में किसानों की सुनवाई का औचक निरीक्षण करने आये थे। अपनी कारों का दस्ता-क़ाफ़िला थोड़ी दूर खड़ा करके कुर्ते पर थोड़ी मिट्टी डाल कर आ गए थे।
ऊसराहार का पूरा थाना सस्पेंड कर दिया गया। आज देश को भी ऐसे नेताओं की ज़रूरत है।।
लेकिन आज परिस्थिति बिल्कुल विपरीत है

English Translation

When a farmer arrived at the police station wearing dirty clothes… something happened in the police station that the whole_thana_hua_suspend…
_______ is a matter of 1979. At 6 o’clock, a farmer arrived in the Usarahar police station of Etawah district wearing sloppy kutchala kurta dhoti and talked about the theft report of his bull.
The small policeman asked 4 crooked questions in a police manner and walked the farmer without writing a report. When the farmer started leaving from the police station, a soldier came from behind and said “Baba will give some expenses and water, then the report will be written.”
In the end, it was decided to write a report with a bribe of Rs 35 at that time.
After writing the report, Munshi asked the farmer, “Baba will sign that you will put a thumb?”
When the farmer asked to sign, Munshi put forward the carton on which the draft of the FIR was written. When the farmer picked up a thumb pad with a pen, the scribe fell into disarray.
If signing, then why is picking up the thumb pad of ink?
The farmer wrote the name in the signature # Chaudhary_Charan_Singh and took the seal out of the pocket of the dirty kurta and put it on the paper, which read “Prime Minister, Government of India”.
In fact, these dirty kurtas were Baba farmer leaders and the #Prime Minister_Chaudhary_Charan_Singh of that time.
Those who came to the police station to conduct a surprise inspection of the farmers’ hearing. The convoy of his cars came a little further away by putting some mud on the kurta.
The entire police station of Usrahar was suspended. Today the country also needs such leaders.
But today the situation is completely opposite

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।