Breaking News

स्वास स्वास में श्याम बसा ले


स्वास स्वास में श्याम बसा ले,
रग रग में राधा श्री हरिदास रट्टे जा वन्वारे कट जायेगी वाधा,

चार धाम तू घुमले प्यारे फिर वृन्दावन आना
ब्रिज भूमि में आके वन्वारे ब्रिज रज शीश लगाना
अमृत मये है नाम लाडली,
पी ले ज्यादा ज्यादा
श्री हरिदास रट्टे जा वन्वारे कट जायेगी वाधा,

बरसाने की बेटी राधे वृंदावन की रानी
ब्रिज मंडल में हुकम चले श्री वृंदावन रज धानी
इनके दर पे पानी भरते राजा और महाराजा
श्री हरिदास रट्टे जा वन्वारे कट जायेगी वाधा,

जिस ने भी राधे को धयाया श्याम ने दोड लगाइ ,
बीच भवर से नैया उसकी कर गए पार कन्हाई
भव सागर में राधे नाम का मिले तुझे फयदा
श्री हरिदास रट्टे जा वन्वारे कट जायेगी वाधा,

राधे राधे रट ले रविंदर सब वाधा कट जाए
कोटी जन्म की सकल आपदा नाम लिए से जाए
हरी हरे सब के सब संकट है पक्का वयदा
श्री हरिदास रट्टे जा वन्वारे कट जायेगी वाधा…………

  • Videos
  • Playlists
  • 358 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...