Breaking News

टीचर बहु

एक बार की बात है रमा अपने बेटे की शादी के लिए सुमन नाम की लड़की देखने गयी। सुमन के घर पहुंचकर उनको पता चला की वह बच्चों को tution भी पढ़ाती है।

रमा के बेटे और सुमन के बीच बात के बाद रमा ने सुमन से कहा की हम नहीं चाहते की हमारी बहु बच्चों को पढ़ाये इसलिए शादी के बाद सुमन को बच्चों को tution पढ़ाना बंद करना होगा। सुमन इस बात पर सहमत हो गयी।

इसके कुछ दिनों के बाद सुमन और रमा के बेटे की शादी हो गयी। शादी के बाद रमा ने अपनी बहु को कहा की वह तैयार हो जाये। शाम को पड़ोस की औरतें उसको देखने के लिए आने वाली है।

सुमन तैयार हो गयी जिसके बाद पड़ोस की औरतें सुमन को देखने के लिए आ गयी। वह सुमन को देखकर रमा से बोली की तेरी बहु तो बहुत सुन्दर है। एक औरत ने पूछा क्या यह नौकरी भी करती है।

रमा ने बताया की शादी से पहले वह बच्चों को tution पढ़ाती थी लेकिन उसको यह सब पसंद नहीं है। उसका बेटा अच्छा कमाता है इसलिए उसको काम करने की जरुरत नहीं है। इस पर पड़ोस की औरत ने कहा की मेरी बहु भी तो कंपनी में काम करती है।

उसने रमा को कहा की उसको भी अपनी बहु को काम करने देने चाहिए। रमा ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। कुछ दिन बाद रमा का छोटा बेटा हरीश अपने exam में fail हो गया। इस पर रमा ने उसको बहुत डाटा।

सुमन ने अपनी सास को बोला की अब वह हरीश को पढ़ाएगी। रमा ने बोला की हरीश को वह कितना ही पढ़ा ले लेकिन वह पास नहीं होगा क्योंकि वह पढाई में ध्यान नहीं देता। इसके बाद सुमन हरीश को रोज़ पढ़ाने लगी।

हरीश को अपनी भाभी का पढ़ाया हुआ अच्छे से आने लगा। इसके कुछ दिनों के बाद हरीश के दोबारा exam हुए अबकी बार हरीश अच्छे नंबर से पास हुआ। उसने यह बात अपनी माँ को बताई। इस पर रमा ने अपनी बहु सुमन की बहुत तारीफ की उसकी वजह से हरीश आज एग्जाम में पास हो पाया। रमा ने इसके बाद अपनी बहु को बच्चों को tution पढ़ाने की इजाज़त दे दी।

English Translation

Once upon a time, Rama went to see a girl named Suman for her son’s wedding. After reaching Suman’s house, they came to know that she also teaches tuition to the children.

After talk between Rama’s son and Suman, Rama told Suman that we do not want our daughter-in-law to teach children, so after marriage, Suman will have to stop teaching tution to children. Suman agreed to this.

After a few days, Suman and Rama’s son got married. After marriage, Rama asked her daughter-in-law to get ready. In the evening the women of the neighborhood are going to come to see him.

Suman got ready after which the neighboring women came to see Suman. Seeing Suman, she said to Rama that your daughter-in-law is very beautiful. A woman asked if this job also works.

Rama told that before marriage she used to teach tuition to the children but she does not like all this. His son earns well so he does not need to work. On this the neighbor lady said that my daughter-in-law also works in the company.

He told Rama that he should also let his daughter-in-law work. Rama ignored him. A few days later Rama’s younger son Harish failed in his exam. Rama gave him a lot of data on this.

Suman told her mother-in-law that now she will teach Harish. Rama said that no matter how much he should teach Harish, but he will not pass because he does not pay attention to studies. After this Suman started teaching Harish daily.

Harish started coming well with his sister-in-law’s education. After a few days, Harish was re-examed, this time Harish passed with a good number. He told this to his mother. On this, Rama praised his daughter-in-law Suman a lot, because of her Harish was able to pass in the exam today. Rama then allowed his daughter-in-law to teach tution to the children.

Check Also

He lent five hundred rupees to Seth for the marriage of his daughter.

जीवन की कठिनाइयों और सम्मान की खोज

इस कहानी में किसान और मजदूर के बीच आत्मीयता और सम्मान के महत्व को प्रकट किया गया है। एक आम बाजार के माध्यम से उनकी आर्थिक संघर्ष को दिखाया...