Breaking News

तप अनुमोदन

तप के मार्ग का अनुसरण करने वाले हठ मनोबली शूरवीर होते है । तप से मन का कायाकल्प होता है । तपस्या की महिमा अपरंपार है, जो हमें मुक्ति के द्वार लेकर जाती है ।

युद्ध भूमि में योद्धा तपे
सूर्य तपे आकाश
तप अनुमोदन*
करें कर्मों का नाश ।

रसनेन्द्रिय को जितना बड़ा कठिन है । लेकिन अपने इन्द्रिय और मन को काबू कर के जब कोई तपस्या में जुड़ जाता है तो हमारा मन उस तपस्वी की अनुमोदना करने के लिए लालायित हो जाता है । यह प्रचंड आलोक बिखेरता सूर्य, यह असंख्य अमृत किरणे बिखेरता चंद्र, यह असीम जल्ल कल्लों से तरंगायमान समुद्र, यह विशाल धरा, ये उत्तुंग गिरी शिखर, यह प्रवाहमान प्रभंजन । सब तपस्वी के चरणो में शत शत वंदन करते है ।

भगवान ने कर्म निर्जरा के अनेक उपाय बताए है । उनमें से तप यह उत्तम उपाय है । जिस प्रकार जमीन, पानी, वायू की अनुकूलता होने पर वनस्पति लहलहा उठती है । वैसे ही चातुर्मास के दिनों में प्राकृतिक वातावरण भी अनुकूल होता है । गुरु भगवंतो के सानिध्य से हमें तपस्या करने की प्रेरणा मिलती है ।

कहां भी है, *भव कोडी संचियं कम्मं, तवसा निज्जरिज्जइ* अर्थात *तपस्या के माध्यम से करोड़ों भव के कर्म की भी हम निर्जरा कर सकते है* । भौतीक कामना से रहित तप आत्म कल्याण की सुनहरी आभा बिखेर सकता है ।

तप जीवन का अमृत है
तप जीवन जलती ज्योत है
तप से होती है कर्म निर्जरा
तप मोक्षमार्ग का श्रोत है ।

सभी तपस्वियों की हम अनुमोदना करते हैं एवं सभी के ज्ञान ध्यान तप में वृद्धि हो यही शुभकामनाएं देते है ।

.

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं