Breaking News

तेरे दीवाने हां तेरे दीवाने


तेरे दर पे आये श्याम तुझको मनाने
तेरे दीवाने हां तेरे दीवाने
प्रेमियों के दिल की बात श्याम तुही जाने
तेरे दीवाने हां तेरे दीवाने

अपने दिल की बात संवारे तुम को सुनाने,
आये है प्रेमी दर पे तुम्हारे,
करदो अपने मेहर की नजरियाँ
पल में बदल जाए जिन्दगी के सारे नजारे
तेरे पास देने के है बहुत बहाने
तेरे दीवाने हां तेरे दीवाने

तू है सेठ संसार का हम भिखारी है मुझ पे अपनी दया कर दो न
बाँट तू दिल खोल के क्यों करू चिंता जब तू संग में हमारे हो ना
तुझसे लेके जायेगे आये मन में ठाने,
तेरे दीवाने हां तेरे दीवाने

तू दयालु दीना नाथ है दानी वरदानी है
बाबा तू शीश का दानी कहाये जिस ने जो भी माँगा वो दिया है
तू ने सभी को लेके मुरादे  शरण तेरी आई
कुंदन पे खोल दिया अपने खजाने
तेरे दीवाने हां तेरे दीवाने………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....