Breaking News

धरती फट रही है

बहुत समय पहले की बात है किसी जंगल में एक गधा बरगद के पेड़ के नीचे लेट कर आराम कर रहा था .लेटे-लेटे उसके मन में बुरे ख़याल आने लगे , उसने सोचा ,” यदि धरती फट गयी तो मेरा क्या होगा ?” अभी उसने ऐसा सोचा ही था कि उसे एक जोर के धमाके की आवाज़ आयी. वह भयभीत हो उठा और चीखने लगा ” भागो-भागो धरती फट रही है , अपनी जान बचाओ…..”  और ऐसा कहते हुए वह पागलों की तरह एक दिशा में भागने लगा.

भागो धरती फट रही है !

उसे इस कदर भागता देखते हुए एक अन्य गधे ने उससे पूछा , ” अरे क्या हुआ भाई , तुम इस तरह बदहवास भागे क्यों जा रहे हो ?”

” अरे तुम भी भागो…अपनी जान बचाओ, धरती फट रही है…”, ऐसा चीखते हुए वह भागता रहा .

यह सुन कर दूसरा गधा  भी डर गया और उसके साथ भागने लगा.  अब तो वह दोनों एक साथ चिल्ला रहे थे- ” भागो-भागो धरती फट रही है …भागो-भागो ….”

देखते-देखते सैकड़ों गधे इस बात को दोहराते हुए उसी दिशा में भागने लगे.

गधों को इस तरह भागता देख , अन्य जानवर भी डर गए. धरती फटने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैलने लगी , और जल्द ही सबको पता चल गया की धरती फट रही है. चारो तरफ जानवरों की चीख-पुकार मच गयी , सांप, बिच्छु , सीयार , लोमड , हाथी , घोड़े ..सभी उस झुण्ड में शामिल हो  भागने लगे.

जंगल में फैले इसे हो-हल्ले को सुन अपनी गुफा में विश्राम कर रहा जंगल का रजा शेर बाहर निकला , उसे अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ  कि सारे जानवर एक ही दिशा में भागे जा रहे हैं.वह उछल कर सबके सामने आया और गूंजती हुई दहाड़ के साथ बोला , ” ये क्या पागलपन है ? कहाँ भागे जा रहे हो तुम सब ??”

” महाराज , धरती फट रही है !! , आप भी अपनी जान बचाइए. “, झुण्ड में आगे खड़ा बन्दर बोला.

” किसने कहा ये सब ?” , शेर ने प्रश्न किया

सब  एक दूसरे का मुंह देखने लगे , फिर बन्दर बोला ,” मुझे तो ये बात चीते ने बतायी थी.”

चीते ने कहा , ” मैंने तो ये पक्षियों से सुना था .” और ऐसे करते करते  पता चला कि ये बात सबसे पहले गधे ने बताई थी.

गधे को महाराज के सामने बुलाया गया .

” तुम्हे कैसे पता चला कि धरती फट रही है ?”, शेर ने गुस्से से पूछा.

“मममम मैंने अपने कानो से धरती के फटने की आवाज़ सुनी महाराज !!”, गधे ने डरते हुए उत्तर दिया

” ठीक है चलो , मुझे उस जगह ले चलो और दिखाओ कि धरती फट रही है.”, ऐसा कहते हुए शेर गधे को उस तरफ ढकेलता हुआ ले जाने लगा. बाकी जानवर भी उनके पीछे हो लिए और डर-डर कर उस और बढ़ने लगे .बरगद के पास पहुच कर गधा बोला ,” हुजूर , मैं यहीं सो रहा था कि तभी जोर से धरती फटने की आवाज़ आई, मैंने खुद उडती हुई धूल देखी और भागने लगा “

शेर ने आस पास जा कर देखा और सारा मामला समझ गया . उसने सभी को संबोधित करते हुए बोला ,”  ये गधा महामूर्ख है , दरअसल पास ही  नारियल का एक ऊँचा पेड़ है , और तेज हवा चलने से उस पर लगा एक बड़ा सा नारियल नीचे पत्थर पर गिर पड़ा , पत्थर सरकने से आस-पास धूल उड़ने लगी और ये गधा ना जाने कैसे इसे धरती फटने की बात समझ बैठा .”

शेर ने बोलना जारी रखा ,” पर भाइयों ये तो गधा है , पर क्या आपके पास भी अपना दिमाग नहीं है , जाइए ,अपने घर जाइये और आइन्दा से किसी अफवाह पर यकीन करने से पहले दस बार सोचियेगा.”

Friends , हमारी life में भी कई बार ऐसा होता है कि हम किसी अफवाह को सुनते हैं और उसपर यकीन कर बैठते हैं . इन rumours की चपेट में आकर  हम कई बार ज्यादा पैसों की लालच में अपनी गाढ़ी कमाई भगेडू कंपनियों में लगा देते हैं तो कई मामलों में ये दंगों और भगदड़ के रूप में कई जाने ले लेता है.

इसलिए हमें किसी गधे की बात में यकीन करने से पहले अपना दिमाग ज़रूर लगा लेना चाहिए ,और ये भी समझना चाहिए कि अगर सैकड़ों लोग भी किसी गलत चीज को बढ़ावा दे रहे हैं तो भी वो गलत ही रहती है, और उससे बचने में ही भलाई है.

Hindi to English

Long time ago, in a jungle, a donkey was resting under the banyan tree and laying down. There was a bad idea in her mind, she thought, “If the earth bursts, what will happen to me?” It was thought that he had a loud bang sound. She got scared and began to scream “Run away, the earth is bursting, save your life … ..” And saying that he started running in a direction like crazy.

Run the earth is bursting!

Seeing him so fiercely, another ass asked him, “What happened, brother, why are you going to run away like this?”

“Hey you too run … save your life, the earth is bursting …”, screaming, he ran away.

Listening to this, the second ass also got scared and started running away with it. Now both of them were shouting together- “Run away, the earth is bursting … run away ….”

Seeing hundreds of donkeys repeating this thing, they started running in the same direction.

Seeing the donkey running like this, other animals were scared. The news of the tornado spread like a fire in the forest, and soon everyone came to know that the earth was bursting. There was screams of animals all around, snakes, scorpions, ciars, foxes, elephants, horses … all joined in that bunch and started fleeing.

The forest of Jungle, who was resting in his cave listening to the hail, spread out in the forest, did not believe in his eyes that all the animals were running in the same direction. He jumped in front of everyone and resonated. With the roar said, “What is this madness? Where are you all running ??

“Sir, the earth is bursting !! Save yourself, too. “Stand ahead in the herd, talk to the monkey.

“Who said all this?”, Lion questioned

Everyone began to look at each other, then the monkey said, “I told this thing to the cheetah.”

Cheetah said, “I had heard from these birds.” And doing such a thing, it was found that the donkey first told this thing.

The ass was called in front of Maharaj.

“How did you know that the earth is bursting?”, The lion asked angrily.

“Mumamam, I heard the sound of the earth bursting with my ears!”, Asshole answered fearfully

“Okay, take me to that place and show that the earth is bursting.” So, the lion, carrying this saying, was pushing the donkey on that side. The rest of the animals followed them and frightened them further. They reached the place and said to the donkey, “Hudhur, I was sleeping here, that when the sound of the earth burst loud, I saw the flying dust myself. Ran away ”

The lion went around and saw the whole thing. He said, addressing everyone, “This ass is a big story, in fact, there is a tall coconut tree nearby, and a large coconut, lying on top of the stone, fell on the stone, And this donkey did not know how to understand the matter of exploding the earth. ”

The lion continued to speak, “But brothers, this is a donkey, but do not even have your mind, go, go home and think ten times before believing on a rumor.”

Friends, many times in our life it happens that we listen to any rumor and believe in him. In the grip of these rumors, many times we put our hard earned money in the greedy greed of many money, in many cases, many go to know about the riots and the stampedes.

Therefore, we must make our mind before believing in an asshole, and should also understand that even if hundreds of people are promoting something wrong, then it is also wrong, and it is better to avoid it. is.

Check Also

pakshi-budiyaa

बेजुबान रिश्ता

आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।