Breaking News

मेरे बिन घर घर नही

मंदाकिनी बहुत ही भोली और प्यारी लड़की थी। उसका विवाह हुआ। वह अपने घर से बेहद प्यार करती थी। एक दिन उसे लगा कि आज मैं सुबह सब काम करके घर से घूमने चली जाऊंगी और अपनी सहेलियों के साथ खूब घूमूंगी और शाम तक शॉपिंग करूंगी बाहर खाऊंगी और रात को ही वापस आऊंगी वह वह सुबह उठी सबका नाश्ता बना कर टेबल पर रख दिया बच्चों के लंच बॉक्स पैक कर दिए और कहने लगी आज मैं घूमने जा रही हूं सब लोग खुश हैं कि आज मंदाकिनी घूमने जा रही है लेकिन यह क्या जैसे ही वह घर से बाहर निकली उसे तो बार-बार घर की ही याद आ रही थी वह शरीर से तो बाहर घूमने निकली थी लेकिन उसका मन घर के अंदर ही था।

उसके दिमाग में ख्याल आ रहा था की बच्चे घर बंद करके गए या नहीं बच्चे टिफन लेकर गए या नहीं। दूध गर्म करने रखा था गैस बंद करी है या नहीं। बाहर कपड़े सुखाने डाले हुए हैं बारिश आ जाए तो कपड़े भीग जाएंगे कपड़े उठाए या नहीं। अब शाम होने लगी अब उसकी चिंता बढ़ने लगी कामवाली बाई आई होगी पता नहीं बच्चों ने दरवाजा खोला या नहीं।

प्रेस वाला कपड़े लेकर आ गया। फिर उसने गार्ड को फोन किया कि वह कपड़े रख ले। कुरियर वाला घर में कुछ सामान लेकर आया उसका फोन की सामान कहां डिलीवर करें। उसे फिर गार्ड को बोलना पड़ा कि वह सामान को अपने पास रख ले। अभी समझ में आने लगा कि उसके बिना तो घर-घर नहीं है घर के दरवाजे से लेकर घर के सामान तक हर कोई भी चीज उसके बिना नहीं हो पा रही है। वह तुरंत ही घर वापस आ गई उसने देखा कि जो वह खाना नाश्ते के लिए बना कर गई थी वह टेबल पर पड़ा है बच्चे टिफन लेकर कहीं नहीं गए।

गैस के ऊपर दूध बिना ढके ही रखा है कामवाली वापस चली गई है। एक दिन घर से बाहर निकलने में सब कुछ अस्त-व्यस्त है। पंखे सब चल रहे हैं टीवी ऑन है वह भी चल रहा है पानी क्या नल खुला पड़ा है पानी बह रहा है जूते चप्पल बिखरे पड़े हैं सोफा से कुशन सब नीचे गिरे हैं टेबल पर चाय के कपड़े हैं वास वेशन में जूठे बर्तन फेले पड़े हैं। बच्चों के स्कूल बैग इधर उधर पड़े हैं कपड़े उतार कर बेड में फेंक रखे हैंओह क्या घर की हालत बना रखी हैअब वह पूरी तरीके से समझ गई इस सारे घर को चलाने में उसका सबसे बड़ा योगदान है।

पति और बच्चे उसे देख कर मुस्कुराने लगे। वह बड़ी शान से कहने लगी देख लिया मेरे बिना घर-घर नहीं है। वास्तव में औरत 1 दिन के लिए घर से बाहर निकल जाती है तो घर घर नहीं रह जाता। वैसे आज के समय में तो सारे काम मेड कर जाती है लेकिन उन से काम करवाने के लिए भी घर में कोई तो होना चाहिए।

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..