Breaking News

ये प्रसंग जरूर बदल सकते हैं आपकी निजी जिंदगी

जिंदगी में यूं ही सब कुछ नहीं मिल जाता। इसके लिए आपको कर्म करना पड़ता है। कर्म के लिए आपका एक लक्ष्य होना चाहिए, और आपकी मिलनसारिता का गुण जो आपको नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए काफी है। यहां दो ऐसे ही प्रेरक प्रसंग दिए जा रहे हैं जिनके सार को आप जीवन में उतार कर अपने नाम का अर्थ सार्थक कर सकते हैं।

पहला प्रसंग

एक बार जर्मन दार्शनिक ने स्वामी दयानंद से कहा, ‘स्वामी जी, आपका बलिष्ठ शरीर और ओजस्वी मुखमंडल देखकर मैं अत्यंत प्रभावित हूं। क्या मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति के लिए यह संभव है कि आप सशक्त शरीर और तेजयुक्त मुखमंडल प्राप्त हो सकें।’

स्वामी जी बोले, ‘क्यों नहीं, जो व्यक्ति अपने को जैसा बनाना चाहता है, बन सकता है। हर व्यक्ति अपनी कल्पना के अनुरूप ही बनता- बिगड़ता रहता है। तुम्हें सबसे पहले एक लक्ष्य बनाना चाहिए, फिर उसकी पूर्ति के लिए संकल्प करके उसी के अनुसार काम करना चाहिए। एकाग्र मन से किए गए कार्य एक दिन सफलता की मंजिल पर अवश्य लाकर खड़ा करते हैं।’

दूसरा प्रसंग

अमेरिका की यात्रा के दौरान एक व्यक्ति जहाज में स्वामी रामतीर्थ से ज्ञान-ध्यान की चर्चा करता रहता था। जहाज से उतरते सय उसने सामान्य शिष्टाचार से पूछा, ‘आप कहां ठहरेंगे स्वामी जी, समय मिला तो आपसे संपर्क का प्रयत्न करूंगा।’

स्वामी ने उसके कंधे पर हाथ रखकर कहा, ‘अमेरिका में मेरा एक ही मित्र है। और वह हैं आप, यह सुनकर वह व्यक्ति चौंक गया। साथ ही स्वामी जी के आत्मविश्वासपूर्ण सौजन्य से प्रभावित भी कम नहीं हुआ। जब तक स्वामी जी अमेरिका रहे वह व्यक्ति उनके लिए आवश्यक साम्रगी जुटाता रहा।’

In English

Not everything is possible in life. You have to work for this. You must have a goal for karma, and the quality of your peace is enough to bring you to new heights. Here are two such persuasive themes that you can bring to life the meaning of your name by making its essence meaningful.

First event

Once the German philosopher said to Swami Dayanand, ‘Swamiji, I am very impressed by seeing your strong body and vibrant face. Is it possible for a normal person like me to get a strong body and a bright face? ‘

Swamiji said, ‘Why not, the person who wants to be like himself, can become. Every person is born according to his imagination – keeps deteriorating. You should make a goal first, then you should work towards it according to your resolve. Work done with concentrated effort is to bring one day on theto get a strong body and a bright face. ‘

Second episode

During a visit to America, a person used to discuss the knowledge and meditation of Swami Ramitirtha in the ship. On coming down the ship, he asked the general courtesy, ‘Where will you stay, if you find time, I will try to contact you.’

The master placed his hand on his shoulder and said, ‘I have only one friend in America. And he is you, the person was shocked to hear this. Also affected by Swamiji’s self-respecting courtesy is not even reduced. As long as Swamiji was in America, he continued to raise the necessary resources for him.

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........