Breaking News

किसी के प्रति कोई निर्णय लेने से पहले सौ बार सोचें और तब फैसला करें.

एक समय की बात है…

एक सन्त प्रात: काल भ्रमण हेतु समुद्र के तट पर पहुँचे…

समुद्र के तट पर उन्होने एक पुरुष को देखा जो एक स्त्री की गोद में सर रख कर सोया हुआ था.

पास में शराब की खाली बोतल पड़ी हुई थी.
सन्त बहुत दु:खी हुए.

उन्होने विचार किया कि ये मनुष्य कितना तामसिक और विलासी है, जो प्रात:काल शराब सेवन करके स्त्री की गोद में सर रख कर प्रेमालाप कर रहा है.

थोड़ी देर बाद समुद्र से बचाओ, बचाओ की आवाज आई,

सन्त ने देखा एक मनुष्य समुद्र में डूब रहा है,
मगर स्वयं तैरना नहीं आने के कारण सन्त देखते रहने के अलावा कुछ नहीं कर सकते थे.

स्त्री की गोद में सिर रख कर सोया हुआ व्यक्ति उठा और डूबने वाले को बचाने हेतु पानी में कूद गया.

थोड़ी देर में उसने डूबने वाले को बचा लिया और किनारे ले आया.

सन्त विचार में पड़ गए की इस व्यक्ति को बुरा कहें या भला.

वो उसके पास गए और बोले भाई तुम कौन हो, और यहाँ क्या कर रहे हो…?
उस व्यक्ति ने उत्तर दिया : —

मैं एक मछुआरा हूँ
मछली मारने का काम करता हूँ.आज कई दिनों बाद समुद्र से मछली पकड़ कर प्रात: जल्दी यहाँ लौटा हूँ.

मेरी माँ मुझे लेने के लिए आई थी और साथ में(घर में कोई दूसरा बर्तन नहीं होने पर)इस मदिरा की बोतल में पानी ले आई.

कई दिनों की यात्रा से मैं थका हुआ था
और भोर के सुहावने वातावरण में ये पानी पी कर थकान कम करने माँ की गोद में सिर रख कर ऐसे ही सो गया.

सन्त की आँखों में आँसू आ गए कि मैं कैसा पातक मनुष्य हूँ, जो देखा उसके बारे में
मैंने गलत विचार किया जबकि वास्तविकता अलग थी.

कोई भी बात जो हम देखते हैं, हमेशा जैसी दिखती है वैसी नहीं होती है उसका एक दूसरा पहलू भी हो सकता है.
किसी के प्रति कोई निर्णय लेने से पहले सौ बार सोचें और तब फैसला करें

In English

Once upon a time…

One evening, on the shores of the sea for the yatra …

On the shores of the sea, they saw a man who was asleep in the lap of a woman.

There was empty bottle of alcohol lying nearby.
The saints are very sad.

He thought that this man is so tamasic and luxurious, who is taking a pre-medieval time by eating alcohol and keeping a head in the lap of the woman.

After a while, save from the sea, the voice came from the save,

The sun saw a man drowning in the sea,
But because of not having to swim themselves, nothing could do except in seeing the sun.

The person who slept in the lap of the woman jumped into the water to lift and save the drowning person.

In a short while, he saved the drowning person and brought it to the shore.

The saints thought that this person was bad or good.

They went to him and said, who are you, and what are you doing here …?
That person replied: –

I am a fisherman
I work for fishing. Today, many days after fishing from the sea, I returned here early in the morning.

My mother had come to take me and together with her (there was no other vessel in the house) brought water in the bottle of this wine.

I was tired of traveling for several days
And in the pleasant atmosphere of the morning, after drinking this water, after drinking this water, sleeping like a mother kept her head in the lap.

Tears have come in the eyes of saints, how I am a sinless man, about what I saw
I thought wrong while the reality was different.

Any thing that we see, does not always look like it may also be a different aspect.
Think of a hundred times before deciding on someone and then decide.

Check Also

ravaan-dasrath

महाराज अज और रावण

महाराज दशरथ की जन्म कथा विविधता और आद्भुतता से भरी है। इस पौराणिक कथा में, राजा अज की भक्ति और उनके धर्म के प्रति निष्ठा से देवी सरस्वती.....