Breaking News

कल फिर सुबह होगी

होसला न हर ए-मुसाफिरो
ये जिंदगी एक नया मोड लेगी
क्योकि कल फिर सुबह होगी

काम की राह में जब तुम चलोगे
फिर से सभी दोस्तो से गले मिलोगे
ये दस्तूर है जिंदगी का ठोकर तो लगेगी
पर होसला ना हर ए मुसाफिरो
क्योकि कल फिर सुबह होगी

किसी को दुकान तो किसी को स्कूल की जल्दी होगी।
फिर से वोही दोस्तो की पार्टिया होगी
चल देगे बिना कुछ सोचे बस समय बदलने की जरूरत होगी।
दुनिया को देखा देंगे नजर झुका लो हम फिर से आए हैं वो सुब जरूर होगी
क्योकि कल फिर सुबह होगी

जब जी भर के सबको गले लगेंगे
कड़वी याद को दफान कर फिर से मुस्कुराएंगे
कल फिर नया मंजिल होगा, नए साथी होंगे
भूल जा पुरानी याद को ये सोच कर ए दोस्त
ये नई शुरुवात है, मंजिल मेरे पास है
आज नहीं तो कल जरूर मिलेगी
क्योकि कल फिर सुबह होगी

Tomorrow will be morning again

Hosla na har e-musafiro
This life will take a new turn
because tomorrow will be morning again

when you walk on the road to work
Will hug you all friends again
This is the custom of life, it will be a stumbling block
But hosla na har e musafiro
because tomorrow will be morning again

Some have shop and some will be early for school.
The same friends’ parties will be there again
Let’s go without thinking anything, just need to change the time.
We will see the world, bow our eyes, we have come again, that will definitely be a good thing
because tomorrow will be morning again

When everyone will hug all the time
Will bury the bitter memory and smile again
Tomorrow will be a new destination, new friends will be there
Forget the old memory by thinking of it, a friend
This is a new beginning, the destination is with me
If not today then tomorrow you will definitely get it
because tomorrow will be morning again

https://www.youtube.com/watch?v=bat2E8gBWkY

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....