मेरे तकदीर की लक़ीर नहीं टलती है,
तू ही बतला दे मेरे श्याम कहाँ गलती है,
सबकी बदली हमारी क्यों नहीं बदलती है,
तू ही बतला दे मेरी श्याम कहाँ गलती है,
मैंने एक बार नहीं बार बार रोया है,
पाने की उमर में अपनों का प्यार खोया है,
ग़मों की धुप में खुशियों की शाम ढलती है,
तू ही बतला दे मेरी श्याम कहाँ गलती है,
कोई हमदर्द नहीं अपना इस जमाने में,
लगी है आग मुक्कदर के आशियाने में,
ऐसी तकदीर है पत्थर सी ना पिघलती है,
तू ही बतला दे मेरी श्याम कहाँ गलती है
लोग कहते हैं श्याम हारे का सहारा है,
हमने इस बात पे बाबा तुझे पुकारा है,
तेरी चौखट पे ही मनचाही ख़ुशी मिलती है,
तू ही बतला दे मेरी श्याम कहाँ गलती है
तू ही बतला दे मेरी श्याम कहाँ गलती है,
सबकी बदली हमारी क्यों नहीं बदलती है,
तू ही बतला दे मेरी श्याम कहाँ गलती है…………..
Translate in English
My fate doesn’t change,
You tell me where my shyam is at fault,
Why everyone’s change doesn’t change ours,
You only tell me where my shyam is at fault ,
I have cried not once but again and again,
I have lost the love of my loved ones in the age of attainment,
The evening of happiness sets in the sun of sorrow,
Tu hi tell me where is my shyam wrong ,
There is no sympathizer in this age,
Fire has started in Mukkadar’s house,
There is such luck that it does not melt like a stone,
Tu only tell me where is my shyam
People say Shyam is the support of the loser,
We have called you Baba on this matter,
On your doorstep you get the happiness you want,
You tell me where is my shyam
Tu only tell me where my shyam is at fault,
Why everyone’s change doesn’t change ours,
You only tell me where my shyam is at fault…………..