Breaking News

तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥

तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे ,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे ॥

तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे ,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे ॥

तुम ही हो नईया, तुम ही खिवईया ,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो ॥

तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो ,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥

जो खिल सके ना वो फूल हम हैं ,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ॥

जो खिल सके ना वो फूल हम हैं ,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ॥

दया की दृष्टि, सदा ही रखना ,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      bharat-bhushan

      भारत भूषण

      सितारा भी कभी इतनी गर्दिश में पड़ गया था कि उन्हें अपना गुजारा चलाने के …