Breaking News

तुम्हे श्याम सुंदर नही दूसरा है

तुम्हे श्याम सुंदर नही दूसरा है
नही और कोई कही दूसरा है
तुम्हे श्याम सुंदर नही दूसरा है….

यु ही हम नही है तुम्हारे दीवाने,
देखे बिना दिल हमारा न माने
तुम ही तुम हो मेरे नही दूसरा है
तुम्हे श्याम सुंदर नही दूसरा है….

ये काली लटे और नैना कटीले,
तुम्हारे अधर है कमल से रंगीले
तुम संग ही कुछ कही दूसरा है
तुम्हे श्याम सुंदर नही दूसरा है…..

तुम्हे देख ले जो बुलाएगा कैसा
तुम्हे छोड़ कर तो जाए गा कैसा
नही रास्ता अब नही दूसरा है
तुम्हे श्याम सुंदर नही दूसरा है….

तुम्हे श्याम सुंदर नही दूसरा है
नही और कोई कही दूसरा है
तुम्हे श्याम सुंदर नही दूसरा है………

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी