Breaking News

तूने ओ सांवरिया कैसा जादू किया

तूने ओ सांवरिया कैसा जादू किया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
अपने ही रंग मे यू रंग लिया,
तूने ओ साँवरिया कैसा जादू किया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
हो तूने ओ साँवरिया…….

ओ सांवरिया कहती है दुनिया,
हारे का सहारा बाबा श्याम है,
जब भी पुकारे दौड़ा चला आए,
हारने ना दे किसी हाल में,
अपना बना के दुख हर लिया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया,
हो तूने ओ साँवरिया…….

खाटू बुला के गले से लगा के,
तूने तो बदल डाली दुनिया,
नए है नजारे सब है हमारे,
रही ना वो कल वाली दुनिया,
अपना बना के दुख हर लिया,
श्याम श्याम बोले मतवाला जिया
हो तूने ओ साँवरिया ……

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...