Breaking News

ये हैं रावण के वो 7 सपने जो रह गए अधूरे

ravana_dussehera
ravana_dussehera

शहरा पर्व को अधर्म पर धर्म की जीत के रूप में मनाया जाता है. धर्म ग्रंथों के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था. ये बात तो हम सभी जानते हैं लेकिन रावण से जुड़ी कुछ बातें ऐसी भी हैं जो बहुत ही कम लोग जानते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं महाज्ञानी रावण के कुछ ऐसे सपनों के बारे में जिन्हें वो पूरा नहीं कर पाया. उसके ये सपने प्रकृति के विरूद्ध थे और यदि ये पूरे हो जाते तो अधर्म बढ़ जाता और राक्षस प्रवृत्तियां अनियंत्रित हो जातीं. तो आइए जानते हैं रावण के उन अधूरे सपनों के बारे में…

1. काले रंग को गोरा करना
रावण खुद काला था इसलिए वो चाहता था कि मानव प्रजाति में जितने भी लोगों का रंग काला है वे गोरे हो जाएं, ताकि कोई भी महिला उनका अपमान न कर सके.

2. बाली को हराने का सपना
रावण ने कई युद्ध जीते लेकिन कई बार हारा भी था. बाली ने रावण को पराजित किया था और वह उसे अपने बाजू में दबाकर समुद्रों की परिक्रमा भी किया करता था. रावण दुर्भाग्य ने यही उसकी पीछा नहीं छोड़ा. पराजय के बाद उसे बच्चों ने पकड़कर अस्तबल में घोड़ों के साथ बांध भी दिया था. बाली को जीतने का सपना अधूरा ही रह गया.

3. सोने को खुशबुदार बनाना
रावण चाहता था कि सोने में सुगंध होनी चाहिए. रावण दुनियाभर के सोने पर खुद कब्जा जमाना चाहता था. सोना खोजने में कोई परेशानी नहीं हो इसलिए वो उसमें सुगंध डालना चाहता था.

4. खून का रंग बदलना चाहता था रावण
रावण की एक इच्छा खून का रंग बदलने की थी. वह चाहता था कि खून का रंग लाल की बजाय सफेद हो जाए. उसने युद्ध में अनेक निर्दोष लोगों का खून बहाया था. इससे धरती खून से लाल हो गई थी. वह चाहता था कि खून सफेद हो जाए ताकी वह पानी के साथ मिलकर उसके अत्याचारों को छुपा दे.

5. स्वर्ग की सीढ़ी बनाना
रावण पूरी प्रकृति पर कब्जा जमाना चाहता था. उसकी एक इच्छा स्वर्ग तक सीढ़ियां लगाने की थी. इसके पीछे उसके खोटे इरादे थे. वह चाहता था कि लोग भगवान को पूजने और अच्छे करने के बजाय उसकी अराधना शुरू करें, ताकि उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति हो सके.

6. शराब से दुर्गंध दूर करना
रावण मदिरा प्रेमी था. उसका सपना था कि वह मदिरा की दुर्गंध मिटा दें. वह उस जमाने के विज्ञान और तकनीक का जानकार था, लेकिन उसका यह सपना कभी पूरा नहीं हो पाया.

7. समुद्र के पानी को मीठा बनाना
रावण समुद्रों का पानी मीठा करना चाहता था. इसके अलावा उसका सपना था कि लोग दुनिया से भगवान की अराधना बंद कर दें और सिर्फ उसी की पूजा करें. इन्हीं दुर्गुणों की वजह से रावण का भयानक अंत हुआ.

Translated in English

City festivals are celebrated as the victory of religion on unrighteousness. According to religious texts, Lord Sriram killed Ravana on the same day. We all know this, but there are some things related to Ravana which are very few people know. Today we are going to tell you about some of the dreams of Mahanvani Ravana which they have not been able to accomplish. These dreams were against nature and if it were fulfilled then the wrongdoing would increase and monsters tend to be uncontrolled. So let’s know about those unfinished dreams of Ravana …

1. Blonding the Black
Ravan himself was black, so he wanted that the number of people in the human species should be white, so that no woman could insult them.

2. Dream of defeating Bali
Ravana won many battles but he was also defeated many times. Bali had defeated Ravana, and he used to suppress the ocean by pressing him in his side. Ravan’s misfortune did not leave him. After the defeat, the children were caught and tied with horses in the stable. The dream to win Bali was left incomplete.

3. Making gold happy
Ravan wanted that there should be aroma in gold. Ravan wanted to capture the world of gold himself. There was no problem finding gold, so he wanted to add fragrance in it.

4. Ravan wanted to change the color of blood
One desire of Ravana was to change the color of blood. He wanted blood to be white instead of red. He had shed innocent blood in the war. With this the earth turned red with blood. He wanted the blood to be white so that he could with the water hide his atrocities.

5. Creating a Stairway of Heaven
Ravan wanted to capture the entire nature. Her wish was to set up stairs to heaven. His false intentions were behind this. He wanted people to worship God instead of doing good and start worshiping them, so that they could get Paradise.

6. To remove odor from alcohol
Ravana was a lover of liquor. His dream was to erase the funk of alcohol. He was knowledgeable about the science and technology of that time, but his dream was never fulfilled.

7. Sweeten the sea water
Ravana wanted to sweeten the sea water. Apart from this, his dream was that people should stop worshiping God from the world and worship only him. Due to these defects, there is a terrible end to Ravana.

Check Also

ravaan-dasrath

महाराज अज और रावण

महाराज दशरथ की जन्म कथा विविधता और आद्भुतता से भरी है। इस पौराणिक कथा में, राजा अज की भक्ति और उनके धर्म के प्रति निष्ठा से देवी सरस्वती.....