Breaking News

अनोखी तरकीब

बहुत पुरानी बात है। एक अमीर व्यापारी के यहाँ चोरी हो गयी। बहुत तलाश करने के बावजूद सामान न मिला और न ही चोर का पता चला। तब अमीर व्यापारी शहर के काजी के पास पहुँचा और चोरी के बारे में बताया।
सबकुछ सुनने के बाद काजी ने व्यापारी के सारे नौकरों और मित्रों को बुलाया। जब सब सामने पहुँच गए तो काजी ने सब को एक-एक छड़ी दी। सभी छड़ियाँ बराबर थीं। न कोई छोटी न बड़ी।

सब को छड़ी देने के बाद काजी बोला, “इन छड़ियों को आप सब अपने अपने घर ले जाएँ और कल सुबह वापस ले आएँ। इन सभी छड़ियों की खासियत यह है कि यह चोर के पास जा कर ये एक उँगली के बराबर अपने आप बढ़ जाती हैं। जो चोर नहीं होता, उस की छड़ी ऐसी की ऐसी रहती है। न बढ़ती है, न घटती है। इस तरह मैं चोर और बेगुनाह की पहचान कर लेता हूँ।”

काजी की बात सुन कर सभी अपनी अपनी छड़ी ले कर अपने अपने घर चल दिए।

उन्हीं में व्यापारी के यहाँ चोरी करने वाला चोर भी था। जब वह अपने घर पहुँचा तो उस ने सोचा, “अगर कल सुबह काजी के सामने मेरी छड़ी एक उँगली बड़ी निकली तो वह मुझे तुरंत पकड़ लेंगे। फिर न जाने वह सब के सामने कैसी सजा दें। इसलिए क्यों न इस विचित्र छड़ी को एक उँगली काट दिया जााए। ताकि काजी को कुछ भी पता नहीं चले।’

चोर यह सोच बहुत खुश हुआ और फिर उस ने तुरंत छड़ी को एक उँगली के बराबर काट दिया। फिर उसे घिसघिस कर ऐसा कर दिया कि पता ही न चले कि वह काटी गई है।

अपनी इस चालाकी पर चोर बहुत खुश था और खुशीखुशी चादर तान कर सो गया। सुबह चोर अपनी छड़ी ले कर खुशी खुशी काजी के यहाँ पहुँचा। वहाँ पहले से काफी लोग जमा थे।
काजी १-१ कर छड़ी देखने लगे। जब चोर की छड़ी देखी तो वह १ उँगली छोटी पाई गई। उस ने तुरंत चोर को पकड़ लिया। और फिर उस से व्यापारी का सारा माल निकलवा लिया। चोर को जेल में डाल दिया गया।

सभी काजी की इस अनोखी तरकीब की प्रशंसा कर रहे थे।

Hindi to English

It’s a very old matter. A rich businessman was stolen here. Despite much searching, the baggage was not found and neither the thief was detected. Then the rich traders approached the city’s Qazi and told about the theft.
After listening to everything, Kazi invited all the servants and friends of the businessman. When all reached the front, Kazi gave each one a stick. All the rods were equal. Neither small nor big

After giving a stick to everyone, Kaji said, “Take these rocks to your own house and take it back in the morning tomorrow. The specialty of all these sticks is that it goes to the thief itself and increases it by itself as a finger If a thief is not there, his stick is such that such a person does not grow, does not decrease, in this way I recognize the thief and the innocent. ”

After listening to the words of Kazi, everyone took their own stick and moved to their own house.

There was also a thief who had a thief in the businessman’s shop here. When he reached home, he thought, “If tomorrow morning my stick gets bigger in front of Kazi, then he will catch me immediately, then do not know what to do in front of everyone, so why not give this bizarre stick one finger Let’s be cut, so that Kaji does not know anything. ‘

Thieves were very happy to think this and then he immediately cut the stick equal to one finger. Then he scratched her and did it so that she did not know that she was cut.

The thief was very happy about this trick and was glad to sleep happily. In the morning thief got his stick and reached Khas Khaji’s place here. There were already enough people to gather.
Qazi began to see 1-1 stick When a thief saw a stick, he found 1 finger small. He immediately caught the thief. And then he took away all the merchants from the trader. The thief was thrown in jail.

All were praising this unique technique of Kazi.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..