Breaking News

इस तरह कीजिए आत्मज्ञान का सदुपयोग

महाकश्यप भगवान बुद्ध के प्रिय शिष्य थे। बुद्ध उनकी त्याग भावना तथा ज्ञान से संतुष्ट होकर बोले, वत्स, तुम आत्मज्ञान से पूर्ण हो चुके हो, तुम्हारे पास वह सब है, जो मेरे पास है। अब जाओ और सत्यसंदेश का जगह-जगह प्रचार-प्रसार करो।

महाकश्यप ने ये शब्द सुने, तो वह मायूस हो गए। वह बोले, गुरुदेव, यदि मुझे पहले ही पता चल जाता कि आत्मज्ञान उपलब्ध होते ही मुझे आपसे दूर जाना पड़ेगा, तो मैं इसे प्राप्त करने की कोशिश ही नहीं करता।

मुझे आपके साथ रहने पर परमआनंद की अनुभूति होती है। उससे में कभी भी वंचित नहीं होना चाहता। मैं अपने आत्मज्ञान को भुला देना चाहता हूं।

भगवान बुद्ध ने अपने इस अनूठे शिष्य को गले से लगा लिया। उन्होंने समझाया कि, तुम सदविचारों व ज्ञान का प्रचार करते समय जहां भी रहोगे, मुझे अपने पास ही पाओगे। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ हमेशा रहेगा। इस तरह महाकश्यप अपने अभियान की ओर चल पढ़ा।

In English

Mahakashey was the beloved disciple of Lord Buddha. Buddha, satisfied with his sacrifice and wisdom, said, Vatsa, you have been filled with enlightenment, you have all that I have. Now go and spread the message of truth and place everywhere.

When Mahakashyap heard these words, he was dissatisfied. He said, Gurudev, if I had already known that I would have to go away from you as soon as enlightenment was available, then I would not even try to get it.

I live with you and feel the blissful life. Never want to be deprived of him in him. I want to forget my enlightenment.

Lord Buddha embraced this unique disciple with his neck. He explains that, wherever you are in the campaign of sababritra and knowledge, wherever you will be, I will find you with me. My blessings will always be with you. In this way Mahakashyap read his move towards the campaign.

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।