Breaking News

हमारी घडी और उसका अर्थ

अति सुंदर घड़ी, हमारे सनातन धर्म का दर्शन कराती हुई।

12:00 बजने के स्थान पर आदित्य लिखा हुआ है जिसका अर्थ यह है कि सूर्य 12 प्रकार के होते हैं।

1:00 बजने के स्थान पर ब्रह्म लिखा हुआ है इसका अर्थ यह है कि ब्रह्म एक ही प्रकार का होता है।एको ब्रह्म द्वितीयो नास्ति।

2:00 बजने की स्थान पर अश्विन लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य यह है कि अश्विनी कुमार दो हैं।

3:00 बजने के स्थान पर त्रिगुणः लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य यह है कि गुण तीन प्रकार के हैं – सतोगुण रजोगुण तमोगुण।

4:00 बजने के स्थान पर चतुर्वेद लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य यह है कि वेद चार प्रकार के होते हैं – ऋग्वेद यजुर्वेद सामवेद और अथर्ववेद।

5:00 बजने के स्थान पर पंचप्राणा लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य है कि प्राण पांच प्रकार के होते हैं।

6:00 बजने के स्थान पर षड्र्स लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि रस 6 प्रकार के होते हैं।

7:00 बजे के स्थान पर सप्तर्षि लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि सप्त ऋषि 7 हुए हैं।

8:00 बजने के स्थान पर अष्ट सिद्धियां लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि सिद्धियां आठ प्रकार की होती है।

9:00 बजने के स्थान पर नव द्रव्यणि अभियान लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि 9 प्रकार की निधियां होती हैं।

10:00 बजने के स्थान पर दश दिशः लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि दिशाएं 10 होती है।

11:00 बजने के स्थान पर रुद्रा लिखा है इसका तात्पर्य है कि रुद्र 11 प्रकार के हुए हैं।

Our clock and its meaning

Very beautiful watch, giving a glimpse of our Sanatan Dharma.

Aditya is written at the place of 12:00 which means that there are 12 types of Sun.

Brahma is written at the place of 1:00, which means that Brahma is of only one type. Eko Brahma Dwitiyao Nasti.

At the place of 2:00 o’clock Ashwin is written which means that there are two Ashwini Kumars.

At the place of 3:00 o’clock, Trigunah is written, which means that there are three types of qualities – Satoguna, Rajogun, Tamogun.

At the place of 4:00 o’clock Chaturveda is written which means that there are four types of Vedas – Rigveda, Yajurveda, Samveda and Atharvaveda.

Panchaprana is written at the place of 5:00 o’clock, which means that there are five types of prana.

Shadras are written at the place of 6:00 o’clock, which means that there are 6 types of Rasas.

Saptarishi is written at the place of 7:00, which means that there are 7 Saptarishis.

Ashta Siddhiya is written at the place of 8:00 o’clock, it means that there are eight types of Siddhiya.

Nav Dravyani Abhiyan is written at the place of 9:00 o’clock, which means that there are 9 types of funds.

Dash Disha is written at the place of 10:00, which means there are 10 directions.

Rudra is written at the place of 11:00, which means that there are 11 types of Rudra.

Check Also

pakshi-budiyaa

बेजुबान रिश्ता

आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।