Breaking News

हमारी घडी और उसका अर्थ

अति सुंदर घड़ी, हमारे सनातन धर्म का दर्शन कराती हुई।

12:00 बजने के स्थान पर आदित्य लिखा हुआ है जिसका अर्थ यह है कि सूर्य 12 प्रकार के होते हैं।

1:00 बजने के स्थान पर ब्रह्म लिखा हुआ है इसका अर्थ यह है कि ब्रह्म एक ही प्रकार का होता है।एको ब्रह्म द्वितीयो नास्ति।

2:00 बजने की स्थान पर अश्विन लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य यह है कि अश्विनी कुमार दो हैं।

3:00 बजने के स्थान पर त्रिगुणः लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य यह है कि गुण तीन प्रकार के हैं – सतोगुण रजोगुण तमोगुण।

4:00 बजने के स्थान पर चतुर्वेद लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य यह है कि वेद चार प्रकार के होते हैं – ऋग्वेद यजुर्वेद सामवेद और अथर्ववेद।

5:00 बजने के स्थान पर पंचप्राणा लिखा हुआ है जिसका तात्पर्य है कि प्राण पांच प्रकार के होते हैं।

6:00 बजने के स्थान पर षड्र्स लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि रस 6 प्रकार के होते हैं।

7:00 बजे के स्थान पर सप्तर्षि लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि सप्त ऋषि 7 हुए हैं।

8:00 बजने के स्थान पर अष्ट सिद्धियां लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि सिद्धियां आठ प्रकार की होती है।

9:00 बजने के स्थान पर नव द्रव्यणि अभियान लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि 9 प्रकार की निधियां होती हैं।

10:00 बजने के स्थान पर दश दिशः लिखा हुआ है इसका तात्पर्य है कि दिशाएं 10 होती है।

11:00 बजने के स्थान पर रुद्रा लिखा है इसका तात्पर्य है कि रुद्र 11 प्रकार के हुए हैं।

Our clock and its meaning

Very beautiful watch, giving a glimpse of our Sanatan Dharma.

Aditya is written at the place of 12:00 which means that there are 12 types of Sun.

Brahma is written at the place of 1:00, which means that Brahma is of only one type. Eko Brahma Dwitiyao Nasti.

At the place of 2:00 o’clock Ashwin is written which means that there are two Ashwini Kumars.

At the place of 3:00 o’clock, Trigunah is written, which means that there are three types of qualities – Satoguna, Rajogun, Tamogun.

At the place of 4:00 o’clock Chaturveda is written which means that there are four types of Vedas – Rigveda, Yajurveda, Samveda and Atharvaveda.

Panchaprana is written at the place of 5:00 o’clock, which means that there are five types of prana.

Shadras are written at the place of 6:00 o’clock, which means that there are 6 types of Rasas.

Saptarishi is written at the place of 7:00, which means that there are 7 Saptarishis.

Ashta Siddhiya is written at the place of 8:00 o’clock, it means that there are eight types of Siddhiya.

Nav Dravyani Abhiyan is written at the place of 9:00 o’clock, which means that there are 9 types of funds.

Dash Disha is written at the place of 10:00, which means there are 10 directions.

Rudra is written at the place of 11:00, which means that there are 11 types of Rudra.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..