Breaking News

वीर अभिमन्यु

Veer abhimanyu
Veer abhimanyu

कुरुक्षेत्रमें कौरवोंके रथी-महारथियोंसे अपने प्राणोंको दांवपर लगाकर लडते हुए वीरगतिको प्राप्त होनेवाला अभिमन्यु, अर्जुन एवं सुभद्राका पुत्र था । वह अर्जुनके समान ही शूर-वीर था । वह सभी प्रकारके शस्त्र-संचालनमें प्रवीण था । उस बालवीरद्वारा दिखाए गए अद्भुत शौर्यकी तुलना हो ही नहीं सकती  ।

कौरव-पाण्डवोंके मध्य युद्धके समय द्रोणाचार्य कौरवोंके सेनापति थे । वे पाण्डवोंकी सेनासे निरन्तर पराजित होनेके कारण  दु:खी थे । द्रोणाचार्यने पाण्डवोंको पराजित करने हेतु अपनी सेनाका चक्रव्यूह बनाया । द्रोणाचार्य जानते थे कि इस चक्रव्यूहको केवल अर्जुन एवं श्रीकृष्ण ही भेद सकते हैं । किन्तु, श्रीकृष्णने प्रतिज्ञा की है कि वे अपने हाथोंमें शस्त्र धरण नहीं करेंगे तथा अर्जुन युद्धभूमिसे बहुत दूर युद्ध कर रहा था । अब क्या करें,   यह पाण्डव समझ नहीं पा रहे थे । तभी, अभिमन्युने धर्मराज युधिष्ठिरके समक्ष आकर कहा, ‘‘तातश्री, मुझे आज्ञा दें, मैं इस चक्रव्यूहको भेदकर उसमें प्रवेश कर सकता हूं । आप चिन्तित न हों ।”

धर्मराज अभिमन्युके पराक्रमको जानते थे; परन्तु, एक छोटे बालकको कैसे युद्धमें भाग लेनेकी अनुमति दें, यह उन्हें नहीं सूझ  रहा था । अभिमन्युके हठके आगे विवश होकर उन्होंने उसे चक्रव्यूह भेदनेकी अनुमति दे दी । उस समय अभिमन्युकी अवस्था केवल सोलह वर्ष  थी ।

अभिमन्युने धर्मराज एवं अन्य पाण्डवोंसे आशीर्वाद लेकर कौरवोंद्वारा रचे सैन्य-चक्रव्यूहमें प्रवेश किया । उसके साथ उसकी सेना भी थी । लडते-लडते वह बहुत आगे निकल गया । वह अपनी सेनासे अलग हो गया । तब भी, वह आगे बढ रहा था । अभिमन्यु शत्रुके हाथी, घोडों एवं सेनाका नाश कर रहा था । उसने द्रोणाचार्य एवं अन्य वीरोंको बहुत त्रस्त कर दिया । उसका शौर्य देखकर कौरव भी आश्चर्यचकित हुए । अभिमन्यु लडते-लडते अचेत होकर  भूमिपर गिर पडा । तब, दु:शासनने उसपर गदासे प्रहार किया । इससे अभिमन्युके जीवनका अन्त हुआ ।

बडे-बडे वीरोंपर भारी पडनेवाले छोटेसे वीर अभिमन्युके शवके सिरपर  जयद्रथने अनादरसे लात मारी । यह समाचार सुनकर पाण्डवोंमें प्रतिशोधकी प्रचण्ड भावना जगी । उसी क्षण अर्जुनने अगले दिन सूर्यास्तसे पूर्र्व जयद्रथका वध करनेकी प्रतिज्ञा की । वह प्रतिज्ञा पूर्ण कर अर्जुनने अपने पुत्रके वधका प्रतिशोघ लिया ।

बालको, शौर्य एवं धैर्य हो तो ऐसा । अभिमन्युने छोटी अवस्थामें ही अतुलनीय पराक्रम किया था । किसी भी कार्यमें सफल होनेके लिए पराक्रम करना ही पडता है ।

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं