Breaking News

वफादारी

यह कहानी एक कुत्ते की है जिसका मालिक एक प्रोफेसर था। जो जापान के एक कॉलेज में पढ़ाया करते थे। वह कुत्ता बहुत ही वफादार था।

वह अपने मालिक को स्टेशन छोड़ने जाता था और उन्हें लेने भी जाया करता था। एक दिन जब वह अपने मालिक को स्टेशन छोड़ कर आया और फिर उन्हें लेने गया तो उसके मालिक वहां नहीं आए। क्योंकि प्रोफेसर जब क्लास में पढ़ा रहे थे तब हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई।

इसलिए वह स्टेशन नहीं जा पाए। लेकिन वह कुत्ता उनका इंतजार करता रहा वह लगभग उनका 10 साल तक उसी जगह पर उनके आने का इंतजार करता रहा और वही मर गया।

उस कुत्ते का नाम हिचको था जिसका स्मारक आज भी जापान में मौजूद है। बच्चों वफादारी हर एक इंसान के अंदर होनी चाहिए और इस बेजान जानवर ने हम सब कुछ सिखा दिया की वफादारी कैसी होती है?

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      bharat-bhushan

      भारत भूषण

      सितारा भी कभी इतनी गर्दिश में पड़ गया था कि उन्हें अपना गुजारा चलाने के …