Breaking News

खुशी के अवसर पर क्या करें

अमेरिका की क्लेमसन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है की बर्थडे केक पर लगी कैंडल्स बुझाते समय केक पर थूक फैल जाता है जिसके कारण केक पर 1400% बैक्टीरिया बढ़ जाता है। ‘जर्नल ऑफ फूड रिसर्च’ में प्रकाशित इस स्टडी के शोधकर्ताओं के मुताबिक, ‘बर्थडे कैंडल्स को फूंक मारकर बुझाने की परंपरा की शुरुआत के पीछे अलग-अलग मान्यताएं हैं। कुछ मान्यताएं कहती हैं कि यह परंपरा प्राचीन ग्रीस में शुरू हुई जिसके तहत केक पर जली हुई मोमबत्ती लगाकर हंट की देवी आर्टिमिस के मंदिर ले जाया जाता था।’ तो वहीं कुछ दूसरी प्राचीन सभ्यताएं मानती हैं कि कैंडल बुझाने के बाद उससे निकलने वाला धुंआ आपकी मन्नत और प्रार्थनाओं को भगवान तक लेकर जाता है।
यह स्पष्ट है कि केक काटना और केक के ऊपर जलती मोमबत्तियों को बुझाना हमारी सनातन परंपरा का हिस्सा नहीं है। हमारे धर्म शास्त्रों में हमेशा खुशी के अवसर पर हमेशा से गरीबों, ऋषि मुनियों को भोजन कराने की परंपरा रही है ।

सनातन धर्म के अनुसार तो अग्नि को सर्वाधिक पवित्र माना गया है।

रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने अरण्य कांड में लिखा है प्रभु श्रीराम और माता सीता को अग्निदेव के पास सुरक्षित भिजवा दिया था –

सुनहु प्रिया ब्रत रुचिर सुसीला। मैं कछु करबि ललित नरलीला
तुम्ह पावक महुँ करहु निवासा। जौ लगि करौं निसाचर नासा॥
भावार्थ:-हे प्रिये! हे सुंदर पतिव्रत धर्म का पालन करने वाली सुशीले! सुनो! मैं अब कुछ मनोहर मनुष्य लीला करूँगा, इसलिए जब तक मैं राक्षसों का नाश करूँ, तब तक तुम अग्नि में निवास करो
जबहिं राम सब कहा बखानी। प्रभु पद धरि हियँ अनल समानी॥
निज प्रतिबिंब राखि तहँ सीता। तैसइ सील रूप सुबिनीता॥
भावार्थ:-श्री रामजी ने ज्यों ही सब समझाकर कहा, त्यों ही श्री सीताजी प्रभु के चरणों को हृदय में धरकर अग्नि में समा गईं। सीताजी ने अपनी ही छाया मूर्ति वहाँ रख दी, जो उनके जैसे ही शील-स्वभाव और रूपवाली तथा वैसे ही विनम्र थी ।
सनातन धर्म में फूंक मारकर अग्नि बुझाना सदैव से ही गलत माना जाता रहा है अक्सर हम लोगों ने अपने घर पर या धार्मिक स्थलों पर देखा है कि मंदिर में अगरबत्ती व धूपबत्ती आदि को हाथ से हवा झलकर ही अग्नि को शांत किया जाता है न कि फूंक मारकर..
अब मेरा एक प्रश्न है आप सभी पाठकों से की क्या लाकडाउन खुलने के बाद आप किसी ऐसी बर्थडे पार्टी में जाना पसंद करेंगें जहां मुंह से फूँक मारकर केक के ऊपर जलती मोमबत्तियों को बुझाया जाएगा….और फिर उस केक का पीस पार्टी के हर मेहमान को परोसा जाएगा….आपको भी परोसा जाएगा जबकि यह वैज्ञानिक भी स्वीकार कर चुके हैं
की फूंक मारकर मोमबत्ती बुझाने से सांस के साथ लार के कणों से केक के संक्रमित होने की संभावना रहती है
आओ मिलकर यह प्रण लें कि हम लोग केक पर फूंक मारकर मोमबत्ती बुझाने की प्रथा का अनुसरण नहीं करेंगे। हम यहां पर केक काटने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते क्योंकि आज के युग में भौतिकता देखते हुए बच्चों को समझाना तनिक मुश्किल है।
परंतु सुरक्षा और संक्रमण से बचने के लिए अगर यह फूंक मारकर मोमबत्ती बुझाने की प्रथा बन्द होती है तो वैश्विक स्तर पर सनातन दर्शन की एक और मान्यता को वैज्ञानिक आधार मिल जाएगा।

English translation

Researchers at Clemson University in the US have claimed that when sprinkling candles on the birthday cake, the sputum spreads on the cake, causing 1400% bacteria to grow on the cake. According to the researchers of this study published in the Journal of Food Research, “There are different beliefs behind the beginning of the tradition of extinguishing birthday candles.” Some beliefs say that this tradition began in ancient Greece, under which burnt candles were placed on cakes and taken to the temple of Artemis, the goddess of haunt. ‘ So at the same time some other ancient civilizations believe that the smoke emanating from the candle after extinguishing it takes your vow and prayers to God.
It is clear that cutting the cake and extinguishing the burning candles on top of the cake is not a part of our eternal tradition. There has always been a tradition in our religious scriptures to provide food to poor and sage sages on the occasion of happiness.

According to Sanatan Dharma, Agni is considered the most sacred.

In the Ramcharit Manas, Goswami Tulsidas ji has written in the Aranya scandal that Lord Shree Ram and Mother Sita were sent safely to Agnidev –

Sunhu Priya Brat Ruchir Susila. Main Kurtu Karbi Lalit Narleela
I love you. Barley Lagi Karon Nisachar NASA॥
Meaning: Oh dear! O beautiful husbandmen who follow religious religion! listen! Now I will do some beautiful man leela, so stay in the fire till I destroy the demons
Whenever Ram said everything, Bakhani. Prabhu holds the post, Anal Samani
Our reflection is beautiful, Sita. Tisai Seal Roop Subinita॥
Meaning: As soon as Shri Ramji explained everything, he said, as soon as Shri Sitaji held the feet of the Lord in the heart and entered the fire. Sitaji kept his own shadow idol there, which was as polite and as rude as him, and humble in the same way.
In Sanatan Dharma, extinguishing fire by blowing fire has always been considered wrong, often we have seen in our house or at religious places that the fire is pacified in the temple with the help of incense sticks and incense sticks. By hitting ..
Now I have a question to all of you readers that after opening the lockdown, you would like to go to a birthday party where the candles burning on the cake will be extinguished by blowing the mouth …. And then the piece of the cake will be in every party. The guest will be served …. You will also be served while these scientists have also accepted
By extinguishing the candle by blowing it, there is a possibility of infecting the cake with the particles of saliva with breath.
Come together and take a pledge that we will not follow the practice of extinguishing candles by blowing the cake. We do not want to give any feedback on cutting the cake here because in today’s age, it is very difficult to explain to children in view of materiality.
But if this practice of extinguishing the candle by blowing it to prevent safety and infection, then another recognition of Sanatan philosophy on the global level will get scientific basis.

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।