Breaking News

जब क्रोध आए तो कागज फाड़िए

सेना के एक प्रमुख अधिकारी ने अमेरिका के तत्कालीन रक्षा-मंत्री के आर्डर को ठीक से न समझ पाने के कारण कोई भूल कर दी। जब रक्षामंत्री को यह बात पता चली तो वो गुस्से से लाल हो गए। नजदीक ही अब्राहम लिंकन खड़े हुए थे। लिंकन के पूछने पर रक्षामंत्री ने उन्हें विस्तार से पूरी जानकारी दी और लिंकन से बोले -देखिए उस जनरल ने मेरी अवमानना की। मैं उसे इस बात के लिए पत्र लिखूंगा।’

तब राष्ट्रपति लिंकन ने कहा, ‘ठीक है आप पत्र लिखिए और उस पत्र में कठोर से कठोर शब्दों का प्रयोग कीजिएगा।’ इस तरह रक्षा मंत्री ने भी कठोर शब्दों में पत्र लिखा। पत्र पूरा लिखा जा चुका तो मंत्रीजी, राष्ट्रपति के पास पहुंचे। उन्होंने कहा, कृपया आप एक बार पत्र पढ़ लें। इस पत्र में मैंने सेनाध्यक्ष को गंभीर शब्दों में चेतावनी दी है।’

इस तरह बिना रक्षामंत्री की ओर बिना देखे ही राष्ट्रपति ने कहा, ‘ठीक है इस पत्र को फाड़कर फेंक दीजिए। ऐसे पत्र भेजने का कोई औचित्य नहीं है। मैं भी यही करता हूं। जब मुझे ठीक नहीं लगता पत्र लिखता हूं। और उसे फाड़ देता हूं। ऐसे में मैं अपने क्रोध पर काबू पा लेता हूं।’

संक्षेप में

क्रोध की अग्नि, बुद्धि को जलाकर राख कर देती है। इसलिए जब भी क्रोध आए तो लिंकन का उपाय आजमाएं। क्रोध काफी हद तक दूर हो जाएगा।

Hindi to English

A senior army officer made a mistake because he did not understand the order of the then US Defense Minister. When the Defense Minister came to know about this, he became red with anger. Abraham Lincoln stood nearby On Lincoln’s request, the Defense Minister gave full details to him in detail and spoke to Lincoln-see that the General has reproached me. I will write a letter to him for this. ‘

Then ccc said, ‘OK, write your letter and use harsh words in that letter.’ In this way, the defense minister wrote a letter in harsh words. When the letter was written, the minister came to the President. They said, please read the letter once you please. In this letter, I have warned the Army Chief in grave words.

Thus, without seeing the defense minister, the President said, “OK, tear this letter and throw it.” There is no justification for sending such a letter. I do the same thing. When I write letters I do not feel well. And tear it. In this way, I overcome my anger. ‘

in short

The fire of anger burns the intellect and catches it. So, whenever anger comes, try the solution of Lincoln. Wrath will be far away.

Check Also

द्रौपदी का संदेश

द्रौपदी और श्रीकृष्ण के बीच एक गहरी बातचीत, महाभारत के युद्ध के अनुभवों पर ध्यान देने वाली एक कहानी। शब्दों के प्रभाव को समझते हुए धर्म और...