दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं धर्म के बारे में। धर्म ही हमें जीना सिखाता है, हमें सही मार्ग पर चलना सिखाता है। या फिर कह सकते हैं कि धर्म इंसान के लिए ही बना है। संसार में बहुत सारे धर्म हैं। सभी धर्म हमें इंसानियत सिखाते हैं। धर्म कोई भी हो हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। धर्म का अर्थ “आत्मा” से होता है और अगर हम अपनी आत्मा को शुद्ध रखना चाहते हैं तो हमें धर्म को अपनाकर धर्म की सच्चाई को पहचानकर उस पर चलना होगा। लोगों को बताना होगा कि इंसान के लिए धर्म से बढ़कर कुछ भी नहीं। लेकिन आत्म सम्मान की रक्षा हमारा पहला धर्म है।
दुसरो की भलाई करना हमारा सबसे बड़ा धर्म है और दुसरो को पीड़ा पहुँचाना सबसे बड़ा अधर्म । दो धर्मों का कभी भी झगड़ा नहीं होता झगड़ा तो केवल धर्म और अधर्म का ही होता है। ।ईश्वर हर चीज में है और साथ ही हर चीज से ऊपर भी है।किसी भी धर्म को अपना अस्तित्व बनाए रखने और बढ़ाने के लिए किसी और धर्म के लोगों को मारने की जरूरत नहीं होती। जैसे नदियाँ, तालाब, झीलें और धाराएँ – इन सभी के नाम तो अलग-अलग हैं, लेकिन इन सभी में पानी होता है। उसी प्रकार अलग -अलग धर्मो में भी केवल और केवल एक सत्य ही होता है। वह इंसान अभागा है जो संसार के सबसे पवित्र धर्म कृतज्ञता (Gratitude) को भूल जाता है।
एक बार कि बात है कि रूप नगर में एक दानी और धर्मात्मा राजा राज्य करता था। एक दिन उसके पास एक साधु आया और बोला, ‘आप बारह साल के लिए मुझे अपना राज्य दे दीजिए या अपना धर्म दे दीजिए।’
राजा बोला, ‘धर्म तो नहीं दे पाऊंगा। आप मेरा राज्य ले सकते हैं।’ साधु राजगद्दी पर बैठा और राजा जंगल की ओर चल पड़ा। जंगल में राजा को एक युवती मिली। उसने बताया कि वह आनंदपुर राज्य की राजकुमारी है। शत्रुओं ने उसके पिता की हत्या कर राज्य हड़प लिया है।
उस युवती के कहने पर राजा ने एक दूसरे नगर में रहना स्वीकार कर लिया। जब भी राजा को किसी वस्तु की आवश्यकता होती वह युवती मदद करती। एक दिन उस राजा से उस नगर का राजा मिला। दोनों में दोस्ती हो गई।
एक दिन उस विस्थापित राजा ने उसने नगर के राजा और उसके सैनिकों को भोज पर बुलाया। नगर का राजा हैरान था। यह देखकर कि उस विस्थापित राजा ने यह सारा इंतजाम कैसे किया।विस्थापित राजा भी हैरान था तब उसने उस युवती से पूछा, ‘तुमने इतने कम सयम में ये सारी व्यवस्थाएं कैसे की?’
उस युवती ने राजा से कहा, ‘आपका राज्य संभालने का वक्त आ गया है। आप जाकर राज्य संभालें। मैं युवती नहीं, धर्म हूं। एक दिन आपने राजपाट छोड़कर मुझे बचाया था, इसलिए मैंने आपकी मदद की।
असल में धर्म क्या है ? धर्म सत्य के मार्ग पर चलने का , ईमानदारी अपनाने का , दूसरों को ख़ुशी देने का मार्ग है। जो हम दूसरों को ख़ुशी देने के लिए करते हैं , बस वही धर्म है। जो धर्म को जानकर उसकी रक्षा करता है। धर्म उसकी रक्षा करता है। जहां धर्म है वहीँ विजय है। इसलिए धर्म को गहराई से समझना आवश्यक है।’
Hindi to English
Friends, today we are talking about religion. Religion teaches us to live, teaches us to follow the right path. Or we can say that religion is made for humans only. There are many religions in the world. All religions teach us humanity. Whatever be the religion, we should respect all religions. Religion means “soul” and if we want to keep our soul pure then we have to adopt religion and recognize the truth of religion and walk on it. People have to tell that nothing is more than religion for humans. But protecting self-respect is our first religion.
Doing good to others is our biggest religion and hurting others is the greatest iniquity. There is never a quarrel between two religions, quarrel is only about religion and unrighteousness. God is in everything as well as above everything. No religion needs to kill people of any other religion to maintain and enhance its existence. Such as rivers, ponds, lakes and streams – they all have different names, but they all contain water. Similarly, in different religions, there is only one and only one truth. The person who is unhappy forgets the most sacred religion of the world, Gratitude.
Once upon a time there was a charity and a religious king ruled in Roop Nagar. One day a monk came to him and said, ‘You give me your kingdom or give your religion for twelve years’.
The king said, ‘I will not be able to give religion. You can take my kingdom. ‘ The monk sat on the throne and the king walked towards the forest. The king found a young woman in the forest. She told that she is the princess of Anandpur state. Enemies have annexed the kingdom by killing his father.
At the behest of the young woman, the king accepted to live in another city. Whenever the king needed something, the woman would help. One day the king of that city met the king. The two became friends.
One day the displaced king invited the king of the city and his soldiers to the banquet. The king of the city was surprised. Seeing how the displaced king made all this arrangement, the displaced king was also surprised when he asked the young lady, ‘How did you make all these arrangements in such a short time?’
The woman said to the king, ‘The time has come to take over your kingdom. You go and take over the kingdom. I am not a woman, but a religion. One day you left the Rajpat and saved me, so I helped you.
What is religion really? Religion is the path of walking on the path of truth, of adopting honesty, of giving happiness to others. What we do to make others happy is just religion. One who knows and protects religion. Religion protects him. Where there is religion, there is victory. Therefore it is necessary to understand religion deeply. ‘