Breaking News

भारतीय गिद्ध विलुप्त क्यों हो रहे हैं–

पर्यावरण के चेंज होने की वजह से और हमारे कुछ गलतियों की वजह से आज गिद्ध प्रजाति की पछी विलुप्त होने के कागार पर हे .
गिद्ध पक्षी वातावरण को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। मृत पशुओं के सफाये के लिए गिद्ध प्रजाति के पक्षी उसके मांस का भक्षण करने को टूट पड़ते थे। देखते देखते मृत पशुओं का कंकाल ही रह जाता था। गिद्ध पक्षियों की संख्या में कमी के कारण मृत पशु शरीर सड़ जाते हैं और दुर्गन्ध से वातावरण प्रदूषित होता रहता है। लोगों में विभिन्न बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। आज मृत पशुओं के विच्छेदन होने के बाद उनका मांस हफ्तों पड़ा सड़ता रहता है।
भारतीय गिद्ध विलुप्त क्यों हो रहे हैं–
भारत में गिद्धों के लिए कीटनाशक प्रदूषण भी एक खतरा है। क्लोरीनयुक्त हाइड्रोकार्बन डी.डी.टी (डाइक्लोरो डाइफिनाइल ट्राईक्लोरोइथेन) का प्रयोग कीटनाशक के तौर पर किया जाता है। यह गिद्धों के शरीर में खाद्य श्रृंखला के माध्यम से प्रवेश करता है जहां यह एस्ट्रोजन हार्मोन की गतिविधि को प्रभावित करता है, परिणामस्वरूप अंड कोश कमजोर हो जाता है। इससे अंडों की असामयिक सोने की प्रक्रिया होती है जिससे भ्रूण की मौत हो जाती है।
भारत में तेजी से कम होती गिद्धों की संख्या गंभीर चिंता का विषय है और सरकार और हम सब को इन मुर्दाखोर पक्षियों के संरक्षण के लिए तत्काल ध्यान देने की जरूरत है ताकि पर्यावरण साफ– सुथरा बना रह सके और रेबीज और इसके जैसी अन्य घातक बीमारियों से होने वाली मौतों से बचा जा सके.
1184 प्रकार के पछी आज लुप्त होने के कगार पर हैं तो हमारा कर्तव्य है कि हम इनको बचाये ,जब हम पर्यावरण को बचाये गे , तभी यह हमको बचायेंगे ,अगर हम पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करेंगे तो 1 दिन पर्यावरण हमारे साथ खिलवाड़ करेगा.
अब समय आ गया है कि हम लोग संकल्प लें कि पर्यावरण को बचाना है और खुद बचना है.
आप इस पोस्ट को लाइक और शेयर करके भी समाज में जागरूकता फैल आ सकते हैं।।

English translation

Due to the change of environment and due to some of our mistakes, the pasture of vulture species is on the verge of extinction.
The vulture bird was instrumental in making the environment clean. In order to wipe out the dead animals, birds of the vulture species used to break away to devour its flesh. The skeleton of dead animals used to remain. Due to the decrease in the number of vulture birds, dead animal bodies rot and deodorant continues to pollute the environment. People are at risk of spreading various diseases. Today, after the amputation of dead animals, their flesh remains rotting for weeks.
Why are Indian vultures becoming extinct?
Pesticide pollution is also a threat to vultures in India. Chlorinated hydrocarbon DDT (dichloro diphenyl trichloroethane) is used as a pesticide. It enters the vulture’s body through the food chain where it affects the activity of estrogen hormones, resulting in weakening of the ovary. This leads to an untimely sleeping process of the eggs, which leads to the death of the fetus.
The number of rapidly declining vultures in India is a matter of grave concern and the government and all of us need to pay immediate attention to the conservation of these dead birds so that the environment can be kept clean and protected from rabies and other deadly diseases Deaths can be avoided.
Today 1184 types of birds are on the verge of extinction, so it is our duty to save them, when we save the environment, only then it will save us, if we play with the environment then one day the environment will play with us.
Now the time has come for us to take a pledge that we have to save the environment and avoid ourselves.
You can also spread awareness in the society by liking and sharing this post.

Check Also

pakshi-budiyaa

बेजुबान रिश्ता

आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।