एक दिन गुरुकुल के शिष्यों में इस बात पर बहस छिड़ गयी कि आखिर इस संसार की सबसे शक्तिशाली वस्तु क्या है ? कोई कुछ कहता, तो कोई कुछ…जब पारस्परिक विवाद का कोई निर्णय ना निकला तो फिर सभी शिष्य गुरुजी के पास पहुँचे।
सबसे पहले गुरूजी ने उन सभी शिष्यों की बातों को सुना और कुछ सोचने के बाद बोले-तुम सबों की बुद्धि ख़राब हो गयी है! क्या ये अनाप-शनाप निरर्थक प्रश्न कर रहे हो?
इतना कहकर वे वहां से चले गए।
हमेशा शांत स्वाभाव रहने वाले गुरु जी से ने किसी ने इस प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी। सभी शिष्य क्रोधित हो उठे और आपस में गुरु जी के इस व्यवहार की आलोचना करने लगे।
अभी वे आलोचना कर ही रहे थे कि तभी गुरु जी उनके समक्ष पहुंचे और बोले-
मुझे तुम सब पर गर्व है, तुम लोग अपना एक भी क्षण व्यर्थ नहीं करते और अवकाश के समय भी ज्ञान चर्चा किया करते हो।
गुरु जी से प्रसंशा के बोल सुनकर शिष्य गदगद हो गए, उनका स्वाभिमान जागृत हो गया और सभी के चेहरे खिल उठे।
गुरूजी ने फिर अपने उन सभी शिष्यों को समझाते हुए कहा –
“मेरे प्यारे शिष्यों! आज ज़रूर आप लोगों को मेरा व्यवहार कुछ विचित्र ला होगा…दरअसल, मैंने ऐसा जानबूझ आपके प्रश्न का उत्तर देने के लिए किया था।
देखिये, जब मैंने आपके प्रश्न के बदले में आपको भला-बुरा कहा तो आप सभी क्रोधित हो उठे और मेरी आलोचना करने लगे, लेकिन जब मैंने आपकी प्रसंशा की तो आप सब प्रसन्न हो उठे….पुत्रों, संसार में वाणी से बढकर दूसरी कोई शक्तिशाली वस्तु नहीं है। वाणी से ही मित्र को शत्रु और शत्रु को भी मित्र बनाया जा सकता है। ऐसी शक्तिशाली वस्तु का प्रयोग प्रत्येक व्यक्ति को सोच समझ कर करना चाहिए। वाणी का माधुर्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। गुरूजी की बातें सुनकर शिष्यगण संतुष्ट होकर लौट आए और उस दिन से मीठा बोलने का अभ्यास करने लगे।
Friends, हमारी बोली या हमारी वाणी बेहद शक्तिशाली होती है, ज़रुरत है इसका सही प्रयोग करने की। यदि हम अपनी बोली अच्छी रखते हैं और अपनी बात बिना औरों को ठेस पहुंचाए हुए कहते हैं तो ये हमारे व्यतित्व को संवारता है और हमें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाता है। वहीँ अगर हम normal बात भी disrespect या क्रोध के साथ कहते हैं तो ना हम ठीक से अपना message convey कर पाते हैं और ना ही दूसरों के हृदय में अपने लिए कोई जगह बना पाते हैं। अतः हमें हेमशा सही शब्दों और सही लहजे का चुनाव करना चाहिए!
धन्यवाद!
Translate into Hindi to English
One day a discussion arose in Gurukul’s disciples about what is the most powerful thing in this world? Some say something, then something … When no decision of mutual dispute goes out then all the disciples have reached the Guruji.
First of all, Guruji heard the stories of all those disciples and after thinking about something – you have lost the intellect of all. Are you making this nonsense and meaningless question?
By saying so, they went from there.
Nobody expected this reaction from Guru ji who always remained calm. All the disciples became angry and began to criticize this behavior of Guru ji.
He was just criticizing that when Guru ji came to him and said,
I am proud of all of you, you people do not waste a single moment on your own and at the time of the holiday, you also discuss the knowledge.
By listening to the words of Prashasha from Guru ji, the disciple became stupid, his self-respect became awakened and everyone’s faces blossomed.
Guruji again explained to all those disciples and said,
“My dear disciples! Surely you will surely have brought my curiosity to my people … In fact, I deliberately did this to answer your question.
See, when I told you good and bad in exchange for your question then all of you got angry and began to criticize me, but when I made you happy you all got happy …. Son, another person is powerful The object is not there. Friends can also make friends and friends alike with voice. Such a powerful thing should be used by every person thinking. The melody of speech attracts people to themselves. After listening to Guruji’s words, the disciples came back satisfied and started practicing sweet talk from that day.
Friends, our speech is very powerful, it is necessary to use it properly. If we keep our speech good and say our talk without hurting others, then it ties our life and makes us popular among the people. If we say normal things with disrespect or anger, then we can not properly convey our message or create a place for ourselves in the heart of others. So we should choose the right words and correct accent!
Thanks!