ये जो कान्हा का दरबार है,
मेरे जीने का आधार है,
मेरे जीने का आधार है,
मुझको दीवाना बना दिया,
अपना दीवाना बना दिया,
ये जो खाटू वाले का द्वार है,
ये जो घुसड़ी वाले का द्वार है,
यही तो मेरा संसार है,
यही तो मेरा संसार है,
मुझको दीवाना बना दिया,
अपना दीवाना बना दिया ॥
तेरे नज़रों की हर बात ने,
चाहे दिन हो चाहे या रात में
मुझको बेगाना बना दिया,
जग से बेगाना बना दिया ।
दीवानगी क्या दीवाना है क्या,
ये सब तुम्हारी ही साज़िशें हैं,
बनाया पागल है इस कदर से,
ना मुझको खुद की ही अब खबर है,
तेरे रूप ने तेरे रंग ने,
तेरे दर पे उठती उमंग ने,
मुझको फ़साना बना दिया,
ज्योति को फ़साना बना दिया,
ये जो बाबा का दरबार है,
खाटू का दरबार है,
मेरे जीने का आधार है,
यही तो मेरा संसार है,
मुझको दीवाना बना दिया,
अपना दीवाना बना दिया….,,,,,,,,,,,,,,,
Translate into English
This is Kanha’s court,
The basis of my living,
The basis of my living,
made me crazy,
made me crazy,
This is the door of the Khatu person,
This is the door of the one who enters,
This is my world,
This is my world,
made me crazy,
My crazy made
Every thing in your eyes,
whether it is day or night
made me begana,
made me a begana from the world.
What’s crazy about crazy,
These are all your intrigues,
I’m crazy like this,
I don’t know about myself now,
Tere Roop Ne Tere Rang Ne ,
The zeal rising at your rate,
made me a trap,
made Jyoti a trap,
This is Baba’s court,
Khatu’s court,
my The basis of living is,
this is my world,
made me crazy,
made me crazy about myself….,,,,,,,,,,,,,,