Breaking News

हर देश में तू, हर भेष में तू…

हर देश में तू, हर भेष में तू ,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ॥
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ,
तेरी रंगभूमि, यह विश्व भरा ॥
सब खेल में, मेल में तू ही तो है ,

सागर से उठा बादल बनके ॥
बादल से फटा जल हो करके ,
फिर नहर बना नदियाँ गहरी ॥
तेरे भिन्न प्रकार, तू एक ही है ,

हर देश में तू, हर भेष में तू ॥
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ॥

चींटी से भी अणु-परमाणु बना ,
सब जीव-जगत् का रूप लिया ॥
कहीं पर्वत-वृक्ष विशाल बना ,
सौंदर्य तेरा, तू एक ही है ॥

हर देश में तू, हर भेष में तू ,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ॥
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ,

यह दिव्य दिखाया है जिसने ॥
वह है गुरुदेव की पूर्ण दया ,
तुकड़या कहे कोई न और दिखा ॥
बस मैं अरु तू सब एकही है ,

हर देश में तू, हर भेष में तू ॥
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ,
तेरे नाम अनेक तू एक ही है ॥
तेरी रंगभूमि, यह विश्व भरा ,
सब खेल में, मेल में तू ही तो है ॥

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी