Breaking News

तीन प्रकार के प्रारब्ध होते हैं-

  1. मन्द प्रारब्ध
  2. तीव्र प्रारब्ध
    3.तरतीव्र प्रारब्ध।
    मंद प्रारब्ध…. को तो आप वैदिक पुरुषार्थ से बदल सकते हैं,
    तीव्र प्रारब्ध…..आपके पुरुषार्थ एवं संतों-महापुरुषों की कृपा से टल सकता है लेकिन
    तरतीव्र प्रारब्ध…. में जो होता है वह होकर ही रहता है।
    एक बार रावण कहीं जा रहा था। रास्ते में उसे विधाता मिले। रावण ने उन्हें ठीक से पहचान लिया। उसने पूछाः
    “हे विधाता ! आप कहाँ से पधार रहे हैं?”
    ”मैं कौशल देश गया था।”
    “क्यों? कौशल देश में ऐसी क्या बात है?”
    “कौशलनरेश के यहाँ बेटी का जन्म हुआ है।”
    “अच्छा ! उसके भाग्य में क्या है?
    “कौशलनरेश की बेटी का भाग्य बहुत अच्छा है। उसकी शादी राजा दशरथ के साथ होगी। उसके घर स्वयं भगवान विष्णु श्रीराम के रूप में अवतरित होंगे और उन्हीं श्रीराम के साथ तुम्हारा युद्ध होगा। वे तुम्हें यमपुरी पहुँचायेंगे।””हूँऽऽऽ… विधाता ! तुम्हारा बुढ़ापा आ रहा है। लगता है तुम सठिया गये हो।
    अरे ! जो कौशल्या अभी-अभी पैदा हुई है और दशरथ…. नन्हा- मुन्ना लड़का ! वे बड़े होंगे, उनकी शादी होगी, उनको बच्चा होगा फिर वह बच्चा जब बड़ा होगा तब युद्ध करने आयेगा।
    मनुष्य का यह बालक मुझ जैसे महाप्रतापी रावण से युद्ध करेगा? हूँऽऽऽ…!”
    रावण बाहर से तो डींग हाँकता हुआ चला गया परंतु भीतर चोट लग गयी
    समय बीतता गया। रावण इन बातों को ख्याल में रखकर कौशल्या और दशरथ के बारे में सब जाँच-पड़ताल करवाता रहता था। कौशल्या सगाई के योग्य हो गयी है तो सगाई हुई कि नहीं? फिर देखा कि समय आने पर कौशल्या की सगाई दशरथ जी के साथ हुई। उसको एक झटका सा लगा
    परंतु वह अपने-आपको समझाने लगा कि सगाई हुई है तो इसमें क्या? अभी तो शादी हो… उनका बेटा हो… बेटा बड़ा हो तब की बात
    है। ….. और वह मुझे क्यों यमपुरी पहुँचायेगा?”
    रोग और शत्रु को नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए, उन पर नज़र रखनी चाहिए।
    रावण कौशल्या और दशरथ की पूरी खबर रखता था। रावण ने देखा कि ‘कौशल्या की सगाई दशरथ के साथ हो गयी है। अब मुसीबत शुरु हो गयी है, अतः मुझे सावधान रहना चाहिए। जब शादी की तिथि तय हो जायेगी, उस वक्त देखेंगे।’ समय पाकर शादी की तिथि तय हो गयी और शादी का दिन नजदीक आ गया।
    रावण ने सोचा कि अब कुछ करना पड़ेगा।
    अतः उसने अपनी अदृश्य विद्या का प्रयोग करने का विचार किया। जिस दिन शादी थी उस दिन कौशल्या स्नान आदि करके बैठी थी और सहेलियाँ उसे हार- श्रृंगार से सजा रही थीं। उस वक्त अवसर पाकर रावण ने कौशल्या का हरण कर लिया और उसे लकड़े के बक्से में बन्द करके वह बक्सा पानी में बहा दिया
    इधर कौशल्या के साथ शादी कराने के लिए दूल्हा दशरथ जी को लेकर राजा अज गुरु वशिष्ठ तथा बारातियों के साथ कौशल देश की ओर निकल पड़े थे। एकाएक दशरथ और वशिष्ठजी के हाथी चिंघाड़कर भागने लगे। महावतों की लाख कोशिशों के बावजूद भी वे रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। तब वशिष्ठजी ने कहाः
    “छोड़ो, हाथी जहाँ जाना चाहते हों जाने दो। उनके प्रेरक भी तो परमात्मा हैं।”
    हाथी दौड़ते-भागते वहीं पहुँच गये जहाँ पानी में बहकर आता हुआ लकड़े का बक्सा किनारे आ गया था। बक्सा देखकर सब चकित हो गये। उसे खोलकर देखा तो अंदर से हार-श्रृंगार से सजी एक कन्या निकली, जो बड़ी लज्जित हुई सिर नीचा करके खड़ी-खड़ी पैर के अंगूठे से धरती कुरेदने लगी।
    वशिष्ठजी ने कहाः “मैं वशिष्ठ ब्राह्मण हूँ। पुत्री ! पिता के आगे और गुरु के आगे संकोच छोड़कर अपना अभीष्ट और अपनी व्यथा बता देनी चाहिए। तू कौन है और तेरी ऐसी स्थिति कैसे हुई?”
    उसने जवाब दियाः “मैं कौशल देश के राजा की पुत्री कौशल्या हूँ।”
    वशिष्ठजी समझ गये। आज तो शादी की तिथि है और शादी का समय भी नजदीक आ रहा है।
    कौशल्या ने बतायाः “कोई असुर मुझे उठाकर ले गया, फिर लकड़े के बक्से में डालकर मुझे बहा दिया। अब मुझे कुछ पता नहीं चल रहा कि मैं कहाँ हूँ?”
    वशिष्ठजी कहाः “बेटी ! फिक्र मत कर। तरतीव्र प्रारब्ध में जैसा लिखा होता है वैसा ही होकर रहता है। देख, मैं वशिष्ठ ब्राह्मण हूँ। ये दशरथ हैं और तू कौशल्या है। अभी शादी का मुहूर्त भी है। मैं अभी यहीं पर तुम्हारा गांधर्व-विवाह करा देता हूँ।”
    ऐसा कहकर महर्षि वशिष्ठजी ने वहीं दशरथ-कौशल्या की शादी करा दी
    उधर कौशलनरेश कौशल्या को न देखकर चिंतित हो गये कि ‘बारात आने का समय हो गया है, क्या करूँ? सबको क्या जवाब दूँगा? अगर यह बात फैल गयी कि कन्या का अपहरण हो गया है तो हमारे कुल को कलंक लग
    जायेगा कि सजी-धजी दुल्हन अचानक कहाँ और कैसे गायब हो गयी?’
    अपनी इज्जत बचाने कि लिए राजा ने कौशल्या की चाकरी में रहनेवाली एक दासी को बुलाया। वह करीब कौशल्या की उम्र की थी और रूप-लावण्य भी ठीक था। उसे बुलाकर समझाया कि “कौशल्या की जगह पर तू तैयार होकर कौशल्या बन जा।
    हमारी भी इज्जत बच जायेगी और तेरी भी जिंदगी सुधर जायेगी।” कुछ दासियों ने मिलकर उसे सजा दिया।
    बालों में तेल-फुलेल डालकर बाल बना दिये। वह तो मन ही मन खुश हो रही थी कि ‘अब मैं महारानी बनूँगी।’
    इधर दशरथा-कौशल्या की शादी संपन्न हो जाने के बाद सब कौशल देश की ओर चल पड़े। बारात के कौशल देश पहुँचने पर सबको इस बात का पता चल गया कि कौशल्या की शादी दशरथ के साथ हो चुकी है। सब प्रसन्न हो उठे। जिस दासी को सजा-धजाकर बिठाया गया था वह ठनठनपाल ही रह गयी। तबसे कहावत चल पड़ीः
    विधि का घाल्या न टले, टले रावण का खेल।
    रही बिचारी दूमड़ी घाल पटा में तेल॥
    ‘बिधि’ माना प्रारब्ध। प्रारब्ध में उसको रानी बनना नहीं था,
    इसलिए सज-धजकर, बालों में तेल डालकर भी वह कुँआरी ही रह गयी।
    अतः मनुष्य को चाहिए कि चिंता नहीं करे क्योंकि तरतीव्र प्रारब्ध जैसा होता है वह तो होकर ही रहता है। किंतु इसका यह अर्थ भी नहीं है कि हाथ-पर-हाथ रखकर बैठ जाये।
    पुरुषार्थ तो करना ही चाहिए। बिना पुरुषार्थ के कोई भी कार्य सिद्ध होना संभव ही नहीं है। यदि आपने तत्परता से, मनोयोग से, विचारपूर्वक कार्य किया हो, फिर भी सफल न हुए हों तो उसे विधि का विधान मानकर सहजता से स्वीकार करो, दुःखी होकर नहीं।
    ‘श्रीरामचरितमानस’ में तुलसीदास जी ने
    विधि की बात बताते हुए कहा हैः
    सुनहु भरत भावी प्रबल बिलखि कहेउ मुनिनाथ।
    हानि लाभु जीवनु मरनु जसु अपजसु बिधि हाथ॥
    ।।जय श्री राम ।।

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं