Breaking News

प्रभु श्रीराम की बहन शांता और ऋष्यश्रृंग

आप सभी को ज्ञात होगा कि श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न राजा दशरथ के पुत्र थे । इनके साथ ही राजा दशरथ और रानी कौशल्या की शांता नाम की एक कन्या भी थी । शांता उनकी पहली संतान थी । अर्थात वह प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न इनकी बहन थी । शांति और सद्भाव का प्रतीक थी ।

रानी कौशल्या की एक बडी बहन थी, उनका नाम वर्शिनी था । शांता को रानी वर्शिनी और उनके पति अंगदेश के राजा रोमपाद इन्होंने गोद लिया था । एक दिन राजा रोमपाद अपनी कन्या शांता के साथ बातचीत करने में व्यस्त थे । उस समय एक ब्राह्मण वर्षा के दिनों में खेती के लिए सहायता मांगने राजा के पास आया । रोमपाद ने ब्राह्मण की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया । इससे ब्राह्मण नाराज हो गया और उसने राज्य छोड दिया । वह ब्राह्मण देवराज इंद्र का भक्त था । देवराज इंद्र अपने भक्त का अपमान सहन नहीं कर पाए । इसका दंड देने के लिए वर्षाऋतु में अत्यंत कम वर्षा हुई । जिसके कारण राज्य में सूखा पडा ।

राजा दशरथ चाहते थे कि उनको एक बेटा हो, जो उनके राज्य को संभाले और अपने वंश को समृद्ध बनाए । उन्हें एक सद्गृहस्थ ने बताया कि दोनों राज्यों पर आए इस संकट को केवल किसी ब्राह्मण की शक्तियों से ही समाप्त किया जा सकता है । उस ब्राह्मण ने नियमों का पूर्ण शुद्धता के साथ पालन करना आवश्यक है । ऐसा एकमात्र व्यक्ति पृथ्वीपर जो थे, उनका नाम था ऋष्यश्रृंग ।

विभांडक ऋषिने ऋष्यश्रृंग का पालन किया था । दोनो राज्यों के हित के लिए ऋष्यश्रृंग को लाना और यज्ञ के लिए मनाना आवश्यक था ।

विभांडक ऋषि की शक्ति अधिक थी और वे बहुत क्रोधी थे । ऋष्यश्रुंग को लाने से पहले ऋषि विभांडक को मनाना आवश्यक था । इस कार्य को कौन पूरा करेगा ?, यह प्रश्न था । इस समय यह कार्य पूर्ण करने के लिए शांता सामने आई । वह ऋष्यश्रृंग को मनाने के लिए ऋषि विभांडक के आश्रम गई । अपने सद्भाव और गुणों से शांता ने दोनों का मन जीत लिया । उसके बाद दोनों अंगदेश के लिए यज्ञ करने के लिए सहमत हो गए । उसके बाद ऋष्यश्रृंग ने शांता से विवाह किया ।

ऋष्यश्रृंग और शांता ने धार्मिकता का पालन करते हुए यज्ञ किया । यज्ञ के मंत्र के उच्चारण से भारी बारिश हुई । जनता आनन्दित हो गई और अंगराज्य में उत्सव हुए । दशरथ को संतान प्राप्त हो इसलिए ऋष्यश्रृंग ने पुत्रकामेष्टी यज्ञ किया । इस यज्ञ के परिणामस्वरूप राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जन्म हुआ ।

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं