कभी फ़ुर्सत हो धनवानो से ,तो श्याम मेरे घर आ जाना,
कभी फ़ुर्सत हो धनवानो से, तो श्याम मेरे घर आ जाना,
इस निर्धन की कुटिया मेी भी, इक शाम को श्याम बिता जाना,
इस निर्धन की कुटिया मेी भी, इक शाम को श्याम बिता जाना,
कभी फ़ुर्सत हो धनवानो से तो श्याम मेरे घर आ जाना……..
मई निर्धन हू मेरे पास प्रभु चुरमा ,मेवा ना मिठाई है,
सोने के सिंघासन है तेरे, मेरे घर धरती की चटाई है,
मई निर्धन हू मेरे पास प्रभु चुरमा ,मेवा ना मिठाई है,
सोने के सिंघासन है तेरे, मेरे घर धरती की चटाई है,
यही बैठके लख़्ड़ातार मुझे ,तुम अपनी कथा सुना जनन,
कभी फ़ुर्सत हो धनवानो से तो श्याम मेरे घर आ जाना……
मुझको भी सुदामा के जेसा, तुम मित्रा समझ कर श्याम मेरे,
मेरी आँख से बहते अश्को को ,तुम इतर समझ कर श्याम मेरे,
मुझको भी सुदामा के जेसा, तुम मित्रा समझ कर श्याम मेरे,
मेरी आँख से बहते अश्को को, तुम इतर समझ कर श्याम मेरे,
मेरे कुटिया मेी आकर मुझसे, तुम अपने चरण ढूलवा जाना,
कभी फ़ुर्सत हो धनवानो से तो श्याम मेरे घर आ जाना……..
संदीप की आश् के डीप कही बुझ ना जाए ओह सावरिया,
बड़ी तेज दुखो की आँधी है, मॅन घबराए ओह सावरिया,
संदीप की आश् के डीप कही बुझ ना जाए ओह सावरिया,
बड़ी तेज दुखो की आँधी है, मॅन घबराए ओह सावरिया,
हारे के सहारे तुम तो मुझको भी धीर बँधा जाना,
कभी फ़ुर्सत हो धनवानो से, तो श्याम मेरे घर आ जाना……..
कभी फ़ुर्सत हो धनवानो से, तो श्याम मेरे घर आ जाना,
कभी फ़ुर्सत हो धनवानो से तो श्याम मेरे घर आ जाना,
इस निर्धन की कुटिया मेी भी, इक शाम को श्याम बिता जाना,
इस निर्धन की कुटिया मेी भी, इक शाम को श्याम बिता जाना,
कभी फ़ुर्सत हो धनवानो से तो श्याम मेरे घर आ जाना………..
Translation into English