Breaking News

जबसे तेरा प्यार मिला है


जबसे तेरा प्यार मिला है,
जीने का आधार मिला है….

यूँ तो पहले बहुत मिले थे,
तुझसा पहली बार मिला है,
जबसे तेरा प्यार मिला है,
जीने का आधार मिला है।

अब मैं भंवर से क्यों घबराऊँ,
नैया को पतवार मिला है,
जब से तेरा प्यार मिला है,
जीने का आधार मिला है।

अब तो स्वर्ग भी नहीं चाहिए,
तेरे भक्तों का प्यार मिला है,
जब से तेरा प्यार मिला है,
जीने का आधार मिला है।
जबसे तेरा प्यार मिला है,
जीने का आधार मिला है….


मोहनी मूरत पे
मैं निछावर हो जाऊं,
प्यार करूं इतना तुम्हें,
तुझ में ही खो जाऊं।

नैन में नंदलाल यूं सूरत जो बस जाए तो,
आनंद का रस बरसे मैं
पागल हो जाऊं।
मेरे हरि मेरे गिरधर गोपाल,
मेरे हरि मेरे नटवर नंदलाल, जी
मेरे हरी हे दीनों के हे दयाल,
प्रभु मैं तेरा तू मेरा,,,,

कभी तो बैठो पास मेरे,
जी भर तुम्हें निहार लूं,
अपने दिल की सारी बातें तुमसे आज कहूं।
तेरे कोमल चरणों को पलकों से बुहार लूं,
तेरा साया बनके श्याम,
तेरे ही साथ रहूं।
मेरे हरि मेरे गिरधर गोपाल
मेरे हरि मेरे नटवर नंदलाल जी
मेरे हरि हे दीनों के हे दयाल
प्रभु मैं तेरा तू मेरा,,,


मेरे बस में जो होता दिल में बिठा लेता तुम्हें,
तू चाहे तो अपने चरणों से लगा ले मुझे।
हे हरि हर लो मेरे बंधन तेरे मिलने के,
अपनी शरण अपना सहारा
दे दो तुम मुझे।
मेरी हरी मेरे गिरधर गोपाल
मेरी हरि मेरे नटवर नंदलाल जी
मेरे हरि हे दीनों के हे दयाल
प्रभु मैं तेरा तू मेरा,,,,,

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....