Breaking News

एक असहाय व्यक्ति दुकान पर जाता है

एक असहाय व्यक्ति दुकान पर जाता है दुकानदार से सामान खरीदना दुकानदार ₹10 कम नहीं करता है और खाना खिला देता है आखिर क्यों?

एक सेठ-जी के पास एक ग्राहक कुछ समान लेने के लिए आया। उसने जितने का समान लिया उसमें 10 रूपये कम पड़ गए तो सेठ-जी ने कहा कुछ समान कम कर देता हूँ, हम उधार नहीं देते। ग्राहक को सेठ-जी की बात बहुत ही बुरी लगी, बोला कि मेरे घर में तीन-दिन से खाना नहीं बना मेरा पूरा परिवार भूखा है ।

और आपको रूपयों की पड़ी है। सेठ-जी ने कहा 5 मिनट रूको, घर से सेठानी को बोलकर भोजन की एक शानदार थाली लगवाकर ले आए और बोले पहले भोजन करो तथा जाते समय कुछ भोजन बच्चों के लिए भी ले जाना।

उस व्यक्ति के जाने के बाद जब सेठ-जी के बच्चों ने पूछा पिता जी ये कैसा व्यवहार, 10 रूपये कम पड़ने पर तो आपने उनका समान कम कर दिया और बाद में भरपेट भोजन तो करवाया ही साथ में और भोजन भी बांध दिया। आखिर ऐसा क्यों…. सेठ भी ख़ानदानी था बोला बच्चों हमेशा ये सीख याद रखना….

व्यापार करते समय दयामत करो और सेवा करते समय व्यापार मतकरो
🙏🙏🙏🙏🙏

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      magical-home

      मेरा जादुई घर

      आज मेरे लिए कुछ लिखो तो फिर मुझे विश्वास होगा कि तुम सच में एक …