Breaking News

आ गया चितचोर वे

आ गया चितचोर वे, दिल थाम के रखियो ll
थाम के रखियो दिल, थाम के रखियो l
आ गया चितचोर वे, दिल थाम के रखियो ll

यमुना किनारे श्यामा, बंसी बजावे l
बंसी बजावे नाले, गऊआं चरावे ll
छाई घटा घनघोर वे, दिल थाम के रखियो,
आ गया चितचोर वे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

घर घर जावे श्यामा, मक्खन चुरावे l
मक्खन चुरावे नाले, सखियां रिझावे ll
मटकी देंदा फोड़ वे, दिल थाम के रखियो,
आ गया चितचोर वे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

वृंदावन में श्यामा, रास रचावे l
आप भी नाचे नाले, सब नू नचावे ll
बैठ जांदा साडे कोल वे, दिल थाम के रखियो,
आ गया चितचोर वे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

डर दी मारे मैं तो, बाहर न जावां l
बाहर ना जावां मैं तो, मर मर जावां ll
श्याम जेहा ना कोई होर वे, दिल थाम के रखियो,
आ गया चितचोर वे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....