Breaking News

अब आन मिलो मोहन


अब आन मिलो मोहन तन्हाई नही जाती
अब और कही ठोकर प्रभु खाई नही जाती,


इस वैद की कौन बता मुझे दवा पीलायेगा,
वो जादू भरी ऊँगली बालो में फिरायेगा,


जो ठेस उठे दिल में वो दबाई नही जाती,
अब और कही ठोकर प्रभु खाई नही जाती,

मिल ने को व्याकुल हो
मिल जाओ मेरे ठाकुर
तेरे दर्शन को कान्हा मेरे नैना है आतुल,


यो याद तेरी आती वो बुलाई नही जाती
अब और कही ठोकर प्रभु खाई नही जाती,

कहे हर्ष ये दर्द प्रभु अब सेहन नही होता
ये भोज जुदाई का अब वेहन नही होता


जो पीड जिया में उठे वो दिखाई नही जाती
अब और कही ठोकर प्रभु खाई नही जाती,,,,,,,

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....