Breaking News

भजो भजो गोपाल


भजो भजो गोपाल,
देखो प्रकट भये नंदलाला,
देखो प्रकट भये नंदलाला,
भजो भजो गोपाल, बृज में,
प्रकट भये नंदलाला,
देखो प्रकट भये नंदलाला,
बाल रूप में आया देखो,
जग का पालनहारा,
भजो भजो गोपाल, बृज में,
प्रकट भये नंदलाला,
देखो प्रकट भये नंदलाला।

मोटे मोटे नैन हैं,
उनपर काजल डारे,
अधरों पे है बाँसुरी,
केश हैं घूँघर वारे,
मोर मुकुट माथे पर साजे,
गल वैजयंती माला,
भजो भजो गोपाल, बृज में,
प्रकट भये नंदलाला,
देखो प्रकट भये नंदलाला।

श्रष्टि चलाने वाला,
आँगन शोर मचाए,
ग्वाल बाल संग मिलकर के,
माखन खूब चुराए,
सखियों पे ना जाने इसने,
कैसा जादू डाला,
भजो भजो गोपाल,
देखो प्रकट भये नंदलाला,
देखो प्रकट भये नंदलाला,
भजो भजो गोपाल, बृज में,
प्रकट भये नंदलाला,
देखो प्रकट भये नंदलाला,
बाल रूप में आया देखो,
जग का पालनहारा,
भजो भजो गोपाल, बृज में,
प्रकट भये नंदलाला……

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....