Breaking News

गोकुल से आयो राधे तेरी नगरी में

गोकुल से आयो राधे तेरी नगरी में,
मारु पिचकारी आज तेरी चुनरी में,
वेलकम है कान्हा तेरो मेरी नगरी में,
घोल रंग बैठी मैं तो तोकु गगरी में…..

मेरी तेरी आज खिलेगी बड़े प्रेम से होली,
अटारी पे क्यों ठाड़ी निचे आजा तू किशोरी,
रंग बिरंगी करके जाऊँ सखियाँ सगरी,
मारु पिचकारी आज तेरी चुनरी में…

थोड़ी सी बजाय दे प्यारी बांसुरियां,
बरसाने में रंग बरसेगा तेरो साँवरिया,
तेरे नाम के चमके सितारे मेरी चुनरी में,
घोल रंग बैठी मैं तो तोकु गगरी में,
वेलकम है कान्हा तेरो मेरी नगरी में,
घोल रंग बैठी मैं तो तोकु गगरी में….

बरसाने में धूम मचावे राधा मोहन तेरो,
आजा गोरी डरवाले तू रंग गुलाबी मेरो,
हेरे हाथ से खाकर जाऊं माखन मिश्री मैं,
मारु पिचकारी आज तेरी चुनरी में,
हो मारु पिचकारी आज तेरी चुनरी में…..

आजा बहन विशाखा रंग रंग रसिया पे डारो,
गोकुल से आयो कान्हा यो मन को प्यारो,
कान्हा पकड़ नचाऊं, बाँधू पैर घुंघरी में,
घोल रंग बैठी मैं तो तोकु गगरी में,
वेलकम है कान्हा तेरो मेरी नगरी में,
घोल रंग बैठी मैं तो तोकु गगरी में……..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....