Breaking News

हे शारदे माँ…

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ॥
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ,

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ॥
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ॥

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ॥
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ,
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ॥

तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे ,
हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे ॥

हम है अकेले, हम है अधूरे ,
तेरी शरण हम, हमें प्यार दे माँ ॥

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ॥

मुनियों ने समझी, गुणियों ने जानी ,
वेदों की भाषा, पुराणों की बानी ॥

हम भी तो समझे, हम भी तो जाने ,
विद्या का हमको, अधिकार दे माँ ॥

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ॥

तू श्वेतवर्णी, कमल पे विराजे ,
हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे ॥

मन से हमारे मिटाके अँधेरे ,
हमको उजालों का संसार दे माँ ॥

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ॥

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
अज्ञानता से हमें तारदे माँ ॥

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ,
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ ॥

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      bharat-bhushan

      भारत भूषण

      सितारा भी कभी इतनी गर्दिश में पड़ गया था कि उन्हें अपना गुजारा चलाने के …