Breaking News

जो पूछोगे दाता क्या मांगते हो


जो पूछोगे दाता क्या मांगते हो,
चरणों तले हम पनाह मांगते हैं,
जो पूछोगे दाता क्या माँगते हो।

महके तुम संग दिल की क्यारी,
तुम्हारी ख़ुशी ही ख़ुशी है हमारी,
कृपा भरी इक निगाह माँगते हैं,
चरणों तले हम पनाह मांगते हैं,
जो पूछोगे दाता क्या माँगते हो।

सुख शांत शीतल लोक प्यारा,
आंखो की रंगत दिल का सहारा,
चरणों का प्यार सदा-सदा मांगते है,
चरणों तले हम पनाह मांगते हैं,
जो पूछोगे दाता क्या माँगते हो।

मेहरबानियां हम पे रखना बनाए,
श्री चरण कमलों संग रखना लगाए,
दर्शन दीदार सदा-सदा मांगते है,
चरणों तले हम पनाह मांगते हैं,
जो पूछोगे दाता क्या माँगते हो………….

Translate in English

Whoever you ask, what do you ask for?
We seek refuge under the feet,
Whatever you ask, what do you ask for?

I love you with my heart,
Your happiness is our happiness,
I ask for a look of grace,
We seek refuge under the feet,
Whatever you ask, what do you ask for?

Pleasure calm soft folk lovely,
The color of the eyes is the support of the heart,
Always ask for the love of the feet,
We seek refuge under the feet,
Whatever you ask, what do you ask for?

Keep the mercy on us,
Keep your feet with the lotus feet,
Darshan always asks for the sight,
We seek refuge under the feet,
Whoever you ask, what do you ask for?…………


Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....