Breaking News

पढ़िए मार्मिक उम्मीदों से भरा एक पिता का पत्र

अमेरिका के पहले राष्ट्रपति के बारे में काफी कुछ पुस्तकों में लिखा और सिनेमा की सिल्वर स्क्रीन पर देखा जा चुका है। ऐसा ही एक रोचक प्रसंग है उनके द्वारा प्रिंसिपल को लिखा पत्र।

यह पत्र उन्होंने अपने पुत्र के स्कूल प्रिंसिपल को लिखा था। हालांकि यह पत्र बहुत आम है। लेकिन जब भी कोई इसे पढ़ता है तो यह बहुत खास हो जाता है। इस पत्र में उन्होंने वो सभी बातें लिखीं थी जो वह अपने बेटे को सिखाना चाहते थे।

c

आदरणीय महोदय,

मैं जानता हूं कि दुनिया में सभी लोग अच्छे और सच्चे नहीं हैं। यह बात मेरे बेटे को भी सीखना होगी। पर मैं चाहता हूं कि आप उसे यह बताएं कि हर बुरे आदमी के पास भी अच्छा हृदय होता है।

हर स्वार्थी नेता के अंदर अच्छे लीडर बनने की क्षमता होती है। मैं चाहता हूं कि आप उसे सिखाएं कि हर दुश्मन के अंदर एक दोस्त बनने की संभावना भी होती है। ये बातें सीखने में उसे समय लगेगा, मैं जानता हूं। लेकिन आप उसे सिखाइए कि मेहनत से कमाया गया 1 रुपया, सड़क पर मिलने वाले 5 रुपए के नोट से ज्यादा कीमती होता है।

आप उसे बताइएगा कि दूसरों से जलन की भावना अपने मन में ना लाएं। साथ ही यह भी कि खुलकर हंसते हुए भी शालीनता भरा बर्ताब करना कितना जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि आप उसे बता पाएंगे कि दूसरों को धमकाना और डराना अच्‍छी बात नहीं है। यह काम करने से उसे दूर रहना चाहिए।

आप उसे किताबें पढ़ने के लिए तो कहिएगा ही, लेकिन साथ ही उसे आकाश में उड़ते पक्षियों को धूप, धूप में हरे-भरे मैदानों में खिले-फूलों पर मंडराती तितलियों को निहारने की याद भी दिलाते रहिएगा। मैं समझता हूं कि ये बातें उसके लिए ज्यादा काम की हैं।

मैं मानता हूं कि स्कूल के दिनों में ही उसे यह बात भी सीखना होगी कि नकल करके पास होने से फेल होना अच्‍छा है। किसी बात पर चाहे दूसरे उसे गलत कहें, पर अपनी सच्ची बात पर कायम रहने का हुनर उसमें होना चाहिए। दयालु लोगों के साथ नम्रता से पेश आना और बुरे लोगों के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए। दूसरों की सारी बातें सुनने के बाद उसमें से काम की चीजों का चुनाव उसे इन्हीं दिनों में सीखना होगा।

आप उसे बताना मत भूलिएगा कि उदासी को किस तरह प्रसन्नता में बदला जा सकता है। और उसे यह भी बताइएगा कि जब कभी रोने का मन करे तो रोने में शर्म बिल्कुल ना करे। मेरा सोचना है कि उसे खुद पर विश्वास होना चाहिए और दूसरों पर भी। तभी तो वह एक c बन पाएगा।

ये बातें बड़ी हैं और लंबी भी। पर आप इनमें से जितना भी उसे बता पाएं उतना उसके लिए अच्छा होगा। फिर अभी मेरा बेटा बहुत छोटा है और बहुत प्यारा भी।

आपका

अब्राहम लिंकन

in English

About the first President of Marica, written in a few books and seen on the silver screen of the movie. One such interesting topic is the letter written by him to the principal.

He wrote this letter to his son’s school principal. However this letter is very common. But whenever someone reads it, it becomes very special. In this letter, he wrote all the things he wanted to teach his son.

Copy of Lincoln’s letter

respected Sir,

I know that not all people in the world are good and honest. My son will also have to learn this thing. But I want you to tell him that every evil person has a good heart too.

Every selfish leader has the ability to become a good leader. I want you to teach him that there is a possibility of becoming a friend within every enemy. It will take time to learn these things, I know. But you teach him that 1 rupee earned from hard earned is more valuable than the Rs 5 rupee note found on the road.

You will tell him not to take the sense of jealousy to others. At the same time, it is also necessary to make a complacent tone while laughing freely. I hope you will be able to tell that threatening and intimidating to others is not a good thing. He should stay away from doing this work.

You will have to read it for reading books, but at the same time, keep reminding you to observe the flying butterflies on the flowers in the sky, in sunshine and lush green plains. I think these things have worked for him more.

I believe that in the school days, he will have to learn this also that it is good to have a duplicate and fail to pass. Anything else wrong should be said about it, but the skill of maintaining it on your true matter should be in it. Merciful people should be treated politely and should be treated strictly with the bad guys. After listening to all the other things, he will have to learn the choice of things from them in these days.

You will not forget to tell her how sadness can be changed in happiness. And it will also tell him that whenever you want to cry, do not shy away from crying. I think that he should have faith in himself and on others too. Only then will he become a good person.

These things are big and long too. But as much of them as you can tell him, it will be good for him. Then now my son is very small and very cute too.

your

Check Also

dayan-dadi

आप भी डायन

ग्यारह बजने को आए ... जाने कब दोपहर का खाना चढाऐगी चूल्हे पर .... और जाने कब खाने को मिलेगा