Breaking News

गणतंत्र दिवस (Republic Day )


आज भारत अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है , 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाता है ! सबसे पहले मैं आपको बताना चाहती हूं, कि गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है ! इस दिन हमारे देश को अपना संविधान मिला था!26 जनवरी 1950 को सुबह 10:18 पर भारत का संविधान लागू किया गया था। संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया ! इससे पहले भारत में अंग्रेजों के नियम कायदे ही चल रहे थे। भारत के संविधान को बनाने में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का बहुत बड़ा स्थान है ! गणतंत्र दिवस हम सभी भारतीयों के अंदर एक हर्ष ,  उल्लास और नवीन चेतना का संचार करता है  ! देशवासियों को यह संकल्प लेने के लिए प्रेरित करता है कि वह अमर शहीदों के बलिदान को और अपने देश की रक्षा गौरव और उत्थान के लिए समर्पित रहेंगे इसके 6 मिनट बाद 10:24 पर राजेंद्र प्रसाद ने भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली !

गणतंत्र का क्या अर्थ है गणतंत्र का अर्थ है , जनता के द्वारा और जनता के लिए लोगों का निर्णय होता है !हमारे देश में हर कोई नेता लोगों द्वारा ही चुना जाता है! ऐसा देश जहां से मुक्त होता है इस दिन की सबसे अच्छी बात यह है कि सभी जाति एवं वर्ग के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं ! अपने राजनीतिक नेता को चुनने का अधिकार देश में लोगों के ऊपर होता है ! भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ी मेहनत और संघर्ष करके भारत को दिलाया ! उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया , उसी का नतीजा है कि आज हम अपने भारत में आराम से रह रहे हैं ! यह संविधान ही हैं जो भारत के सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जुड़े रखता है !

भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है ! संविधान को लिखने में 2 साल 11 महीने 18 दिन लगे ! संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि 1950 में इसी दिन कांग्रेस के अधिवेशन में भारत को पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होता है ! राष्ट्रपति तिरंगा झंडा फहराते हैं। राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाती है !

असल में , आजादी मिलने और संविधान लागू होने के इतने बरसों बाद भी आज भारत अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद, आतंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसी समस्याओं से लड़ रहा है। हम सभी को एक होकर इन समस्याओं को खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। भारत को जब तक इस समस्याओं से बाहर नहीं निकालते तब तक स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा नहीं होगा। एक होकर प्रयास करने से श्रेष्ठ और विकसित भारत का निर्माण होगा।

Today India is celebrating its Republic Day, 26 January is declared a national holiday! First of all I want to tell you why Republic Day is celebrated! On this day, our country got its own constitution! The Constitution of India was implemented on 26 January 1950 at 10:18 am. After the Constitution came into force, our country, India became a republic. Earlier, the rules and regulations of the British were going on in India. Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar has a big place in making the Constitution of India! Republic Day instills a joyous gaiety and new consciousness inside all of us Indians, motivates the countrymen to take a pledge that they will be devoted to the sacrifice of immortal martyrs and to the glory and upliftment of our country. At 10:24 Rajendra Prasad was sworn in as the first Prime Minister of India!

What is the meaning of the Republic? The meaning of the Republic is the decision of the people by the people and for the people! In our country, every leader is elected by the people only! The country where it is liberated is the best thing of this day that people of all castes and classes celebrate together! The people in the country have the right to choose their political leader! The great freedom fighters of India got India through hard work and struggle! They did a lot for us, the result of that is that we are living comfortably in our India today! It is only the constitution that keeps people of all castes and classes in India connected to each other.

The Constitution of India is the largest written constitution in the world! It took 2 years 11 months 18 days to write the constitution! The day of January 26 was chosen to implement the Constitution, because in 1950, on the same day in the Congress session, complete Swaraj was declared to India. A grand Republic Day celebration is organized on Rajpath on the occasion of Republic Day! The President hoists the tricolor flag. They are given a 21-gun salute along with the national anthem and hoisting of the flag!

In fact, even after so many years of getting independence and the implementation of the Constitution, today India is fighting with problems like crime, corruption, violence, Naxalism, terrorism, poverty, unemployment, illiteracy. We all should try to eliminate these problems together. The dream of freedom fighters will not be fulfilled until India gets rid of these problems. Striving unitedly will create a better and developed India.

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं