Breaking News

शेख चिल्ली की कहानियां

 कौन थे शेख चिल्ली?

माना जाता है कि सूफी संत अब्द-उर-रहीम, जिन्हें अब्द-उई-करीम और अब्द-उर- रज़ाक के नाम से भी जाना जाता था उन्ही का प्रसिद्द नाम शेख चिल्ली पड़ा। उनकी मौजूदगी 1650 AD के आस-पास की मानी जाती है और हरयाणा में उनका एक मकबरा भी बना हुआ है।
भारत में शेख चिल्ली को एक मजेदार कैरेक्टर के रूप में देख जाता है जो अक्सर ख्यालों में खो जाता है और हवाई-किलें बनाया करता है। पर जब उसे होश आता है तो वो खुद को लोगों के बीच पाता है और सबके लिए हंसी का पात्र बन जाता है।

शेख चिल्ली के मजेदार किस्से #1 – क्यों पड़ा “मियां शेख” का नाम “मियां शेख चिल्ली”

बचपन में मियां शेख चिल्ली को मौलवी साहब नें शिक्षा दी थी की लड़के और लड़की के लिए अलग अलग शब्दों का प्रावधान होता है। उदाहरण के तौर पर “सुलतान खाना खा रहा है” लेकिन “सुलताना खाना खा रही है।”

मियां शेख चिल्ली नें मौलवी साहब की यह सीख गाठ बांध ली।

फिर एक दिन मियां शेख चिल्ली जंगल से गुज़र रहे थे। तभी उन्हे किसी कुएं के अंदर से किसी के चिल्लाने की आवाज़ आई। वह फौरन वहाँ दौड़ कर जा पहुंचे। उन्होने देखा की वहाँ कुए में एक लड़की गिरि पड़ी थी और वह मदद के लिए चिल्ला रही थी।

मियां शेख चिल्ली तुरंत दौड़ कर अपने दोस्तों के पास गए और उन्हे बोलने लगे कि वहाँ कुएं के अंदर एक लड़की गिरि पड़ी है और वह मदद के लिए चिल्ली  रही है।

मियां शेख चिल्ली और उनके दोस्तों नें मिल कर उस लड़की को कुएं से बाहर निकाल लिया।

फिर घर जाते वक्त मियां शेख चिल्ली के एक दोस्त नें यह सवाल किया की मियां शेख आप लड़की चिल्ली रही….चिल्ली रही… क्यों बोले जा रहे थे?

तब मियां शेख के एक पुराने दोस्त नें खुलासा किया कि मौलवी साहब नें मियां शेख को पढ़ाया था की लड़का होगा तो… खाना खा रहा है, और लड़की हुई तो खाना खा रही है इसी हिसाब से मियां शेख नें लड़की के चिल्लाने पर “चिल्ली रही” शब्द का प्रयोग किया।

मियां शेख चिल्ली के सारे दोस्त मियां शेख की इस मूर्खता पर पेट पकड़ कर हंस पड़े और तभी से मियां शेख बन गए “मियां शेख चिल्ली”।

Shekh Chilli Story in Hindi #2 – मियां शेख चिल्ली के खयाली पुलाव

एक दिन सुबह-सुबह मियां शेख चिल्ली बाज़ार पहुँच गए। बाज़ार से उन्होने अंडे खरीदे और उन अंडों को एक टोकरी नें भर कर

फिर वह घर की ओर जाने लगे। घर जाते-जाते उन्हे खयाल आया कि अगर इन अंडों से बच्चे निकलें तो मेरे पास ढेर सारी मुर्गियाँ होंगी। वह सब मुर्गियाँ ढेर सारे अंडे देंगी। उन अंडों को बाज़ार में बैच कर मै धनवान बन जाऊंगा। अमीर बन जाने के बाद मै एक नौकर रखूँगा जो मेरे लिए शॉपिंग कर लाएगा। उसके बाद में अपनें लिए एक महल जैसा आलीशान घर बनवाऊंगा। उस बड़े से घर में हर प्रकार की भव्य सुख-सुविधा होंगी।

भोजन करने के लिए, आराम करने के लिए और बैठने के लिए उसमें अलग-अलग कमरे होंगे। घर सजा लेने के बाद मैं एक गुणवान, रूपवान और धनवान लड़की से शादी करूंगा। अपनी पत्नी के लिए भी एक नौकर रखूँगा और उसके लिए अच्छे-अच्छे कपड़े, गहने वगैरह ख़रीदूँगा। शादी के बाद मेरे 5-6 बच्चे होंगे, बच्चों को में खूब लाड़ प्यार से बड़ा करूंगा। और फिर उनके बड़े हो जाने के बाद उनकी शादी करवा दूंगा। फिर उनके बच्चे होंगे। फिर में अपने पोतों के साथ खुशी-खुशी खेलूँगा।

मियां शेख चिल्ली अपने ख़यालों में लहराते सोचते चले जा रहे थे तभी उनके पैर पर ठोकर लगी और सिर पर रखी हुई अंडों की टोकरी धड़ाम से ज़मीन पर आ गिरी। अंडों की टोकरी ज़मीन पर गिरते ही सारे अंडे फूट कर बरबाद हो गए। अंडों के फूटने के साथ साथ मियां शेख चिल्ली के खयाली पुलाव जैसे सपनें भी टूट कर चूर-चूर हो गए।

Translate into Hindi to English

Who was Sheikh’s chilly?

It is believed that Sufi saint Abd-ur-Rahim, who was also known as Abd-Ui-Karim and Abd-ur-Razak, had the famous name of his daughter Sheikh Khali. His presence is believed to be around 1650 AD and he also has a tomb in Haryana.
In India, Sheikh Chilli is seen as a fun character who is often lost in looks and made air-castle. But when he receives consciousness, he finds himself among the people and becomes the lover of laughter for everyone.
The Funny Tales of Sheikh Chilli # 1 – Why did the name of “Mian Shaikh” be “Mian Sheikh Chilli”

In childhood Mauli Shaikh Chilli had taught the maulvi sahib that there is a provision for different words for boys and girls. For example, “Sultan is eating a meal” but “Sultan is eating food.”

Mian Sheikh Chilli tied the knot of Maulvi Saheb.

Then one day Mian Sheikh was away from Chili Jungle. Only then did they hear the voice of someone shouting from inside a well. He hurriedly ran there. They saw that a girl in the well had fallen and she was screaming for help.

Mian Shaikh chuli immediately ran to her friends and started saying that there is a girl in the well and she is crying for help.

Mian Sheikh Chilli and her friends met and took the girl out of the well.

At the time of going home, a friend of Mian Shaikh Pilli asked this question that Mian Sheikh was a girl crying …. Chilli … why were you being spoken?

Then an old friend of Mian Shaikh revealed that Maulvi Sahib had taught Mian Shaikh that if he had a boy, if he is eating food, and if the girl is eating, then he is eating food, accordingly, Mian Sheikh is shouting at the girl’s chime. Use the word “.

All the friends of Mian Sheikh Chilli grabbed the stomach on Mia Shaikh’s stupidity, and since then Mian Sheikh became “Mian Sheikh Chilli”.

Shekh Chilli Story in Hindi # 2 – Mian Sheikh Chilli’s Khayali Pulao

Mian Sheikh reached Chilli market one morning in the morning. They bought eggs from the market and filling those eggs with a basket.

Then he started moving towards the house. He came to his house and realized that if the children came out of these eggs then I would have many hens. All the hens will lay a lot of eggs. By batch those eggs in the market, I will become rich. After becoming rich, I will hire a servant who will be shopping for me. After that, I will build a palace like a palace for myself. There will be all kinds of grand luxuries in that house.

There will be separate rooms for meals, to relax and to sit. After taking home decoration, I will marry a talented, handsome and wealthy girl. I will also hire a servant for my wife and I will buy good clothes, jewelery and so on. After the marriage, I will have 5-6 children, I will pamper my children very much. And then after they grow up they will get married. Then they will have children. Then I will play happily with my grandchildren.

Mian Shaikh Chilli was going on wandering in his ideas, while stopping at his feet and the basket of eggs kept on his head came down on the ground. As the basket of eggs fell on the ground, all the eggs were destroyed and destroyed. As the eggs split, the dreams of Mian Shaikh Chilli like Khayali casserole were also broken and crushed.

Check Also

He lent five hundred rupees to Seth for the marriage of his daughter.

जीवन की कठिनाइयों और सम्मान की खोज

इस कहानी में किसान और मजदूर के बीच आत्मीयता और सम्मान के महत्व को प्रकट किया गया है। एक आम बाजार के माध्यम से उनकी आर्थिक संघर्ष को दिखाया...